Gold and Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानिए क्या हैं भाव
लाॅकडाउन के चलते हाजिर बाजार चल रहे हैं बंद;
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच बुधवार को शेयर बाजार के साथ ही सोने चांदी के भाव में अच्छा खासा उछाल आ गया है। बुधवार को सोने की वायदा कीमतों ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए, नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सोने का वायदा भाव बुधवार को 46850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यह अपने आप में सोने का अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है।
वायदा बाजार में सोने और चांदी के ये हैं भाव
वायदा बाजार में सोने और चांदी के दामों की बात करें तो बधुवार को सोने के भाव तेजी के साथ 46850 रुपय्र प्रति दस ग्राम पर रहे। वहीं चांदी के वायदा भाव 1.52 प्रतिशत की बढत के साथ 44,420 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह वैश्विक स्तर पर सोने की हाजिर कीमत 0.22 प्रतिशत या 3.76 डॉलर की गिरावट के साथ 1,723.21 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं सोने की वैश्विक वायदा कीमत पिछले सात सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। इसके साथ ही चांदी का हाजिर भाव भी बुधवार सुबह 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है।
लॉकडाउन के बाद से सर्राफा में हाजिर सोने के बाजार हैं बंद
वहीं बात करें सर्राफा हाजिर भाव में सोने और चांदी के भाव कि तो यह कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते बंद है। भारत सरकार ने 25 मार्च से ही देश भर में संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया हुआ है। इसके चलते बुधवार को भी देश में हाजिर सोने के बाजार बंद रहेंगे। यह अब 3 मई लॉकडाउन के खुलने के बाद ही खुलेंगे।