Gold Silver Price: सोने और चांदी के दामों में फिर आया उछाल, यह है दोनों का भाव
इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के दामों में आया उछाल। सर्राफा बाजार लॉकडाउन के बच अभी भी बंद;
कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच (Gold And Silver Price) सोने और चांदी के भाव लगातार उछाल पर है। उधर चांदी के दाम में भी जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। वहीं वायदा कारोबार में सोने और चांदी के दाम तेजी के साथ (Trend) ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि लॉकडाउन के चलते अभी तक सर्राफा बाजार बंद है। इसके खुलने की उम्मीद अब (Lockdown-4) लॉकडाउन 4 खत्म होने के बाद ही की जा सकती है।
यह है वायदा कारोबार में सोने के भाव
वहीं आज के वायदा कारोबार में (Gold Rate) सोने के दाम में करीब आधा प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है। इतना ही नहीं सोने के दाम 5 जून 2020 के वायदा कारोबार के दाम देखें तो ये 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 47268 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही (Gold Mini) गोल्ड मिनी के स्तर पर नजर डालें तो ये 5 जून 2020 के वायदा कारोबार में 0.51 प्रतिशत का उछाल देखा जा रहा है। इसके साथ ही 10 ग्राम सोने के दाम 47270 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
चांदी में भी आई तेजी
वहीं चांदी के वायदा कारोबार में भी काफी तेही देखी गई है। वायदा कारोबार में जुलाई और जून के फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट में तेजी बनी हुई है। चांदी के दामों में 1 प्रतिशत से भी ज्यादा का उछाल देखा गया है। चांदी का 3 जुलाई 2020 का भाव 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 42923 रुपये प्रति किलो पर आ गया है।