Gold and Silver Price: 4 महीनों के निचले स्तर पर पहुंचे सोने और चांदी के दाम, अभी और भी हो सकती है गिरावट
सोने और चांदी के दामों पर भी कोरोना वायरस का पड रहा असर। अभी जारी रह सकती है सोने और चांदी की कीमत।;
कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर अब रुपये और शेयर बाजार पर ही नहीं गोल्ड और सिल्वर के दाम (Gold-Silver Price) पर भी साफ दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि सोने और चांदी के अपने पिछले 4 महीनों के स्तर पर आ गये है। सोने के दाम 750 रुपए प्रति दस ग्राम से गिरकर 41,720 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं तो वहीं चांदी की कीमत भी 1160 रुपए प्रति किलोग्राम कम होकर 36,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। जानकारों की मानें तो अभी सोने और चांदी में (Silver price) यह गिरावट जारी रह सकती है।
कोरोना वायरस से कम हुई डिमांड, विदेशों में भी सोने चांदी का यह भाव
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस का (Coronavirus) असर सोने और चांदी की डिमांड (Demand) पर पडा है। सोने और चांदी की डिमांड कम होने के चलते भाव गिरते जा रहे हैं। लंदन एवं न्यूयॉर्क में डॉलर के लगातार बढऩे और सोने की डिमांड में कमी आने के चलते सोना हाजिर 11.95 डॉलर की गिरावट के साथ 1,486.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वही चांदी हाजिर 0.21 डॉलर की गिरावट के साथ 12.03 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। एक्सपर्टस के अनुसार अभी यह गिरावट जारी रह सकती है।
सोना और चांदी के दाम में गिरावट
वही बाजार में स्टैंडर्ड सोने के 750 रुपए टूटकर 41,720 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर इतनी ही गिरावट के साथ 41,550 रुपए प्रति दस ग्राम के दाम पर बिका। वही चांदी हाजिर 1,160 रुपए टूटकर 36,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। चांदी वायदा 354 रुपए फिसलकर 34,450 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई है। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 830 रुपए और 840 रुपए प्रति इकाई पर है।