Gold and Silver Price: सोने व चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, लॉकडाउन का दिख रहा असर

सोने व चांदी की डिमांड में गिरावट के चलते भाव में आई गिरावट;

Update: 2020-04-11 13:18 GMT

कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है। तभी से सर्राफा बाजार बंद है। इसके बावजूद सर्राफा बाजार पर इसका असर पड रहा है। इसकी वजह पिछले 15 दिनों में (Gold and Silver Demand Fall) सोने और चांदी में डिमांड में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है। जानकारों की मानें तो सोने और चांदी के किमतों में भर गिरावट आ गई है। इसकी वजह (GDP)भी प्रभवित हो रही है।

दरअसल, सोने और चांदी के किमतों में गिरावट से देश की (GDP) जीडीपी भी सीधे तौर पर प्रभावित हो रही है। इसकी वजह लॉकडाउन के चलते (Sarafa Bazaar) सर्राफा बाजार का ठप होना है। दरअसल कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। जिसकी वजह से शादियों से लेकर सभी प्रकार के प्रोग्राम को बंद कर दिया गया है। ऐसे में भारतीय बाजार में (Gold-Silver Demand) सोने चांदी की डिमांड लगभग खत्म हो गई है। इंडियन चैंबर आफ कॉमर्स के मुताबिक, सोने व चांदी का कारोबार वैवाहिक आयोजकों पर ज्यादा निर्भर होता है। इन सभी प्रोग्राम और डिमांड न होने की वजह से सोने व चांदी के जेवरातों पर बुरा असर पड रहा है।

शेयर बाजार से लेकर ऑटो सेक्टर में भी आई गिरावट

कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के बीच शेयर बाजार (Share Bazaar) से लेकर ऑटो सेक्टर में भारी गिरावट आ गई है। इसकी वजह इनकी डिमांड कम होने के साथ ही बिजनेस में गिरावट आ गई है। इंडियन चैंबर आफ कॉमर्स के मुताबिक, इस संकट का बाजार में रोजगार एवं कमाई पर काफी बुरा असर पड़ सकता है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के पहले ही सर्राफा बाजार पर नकारात्‍मक प्रभाव देखा जा रहा था। जो लॉकडाउन के बाद तो आभूषण इंडस्‍ट्री की भी हालत बिगड़ गई है।  

Tags:    

Similar News