अगर आप भी Google Chrome और Mozilla Firefox का करते हैं इस्तेमाल, तो आपका डाटा हो सकता है लीक
रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि गूगल क्रोम (Google Chrome) और मोजिला फायरफॉक्स (Mozilla Firefox) के एक्सटेंशन (Extensions) ने करीब 4 मिलियन यूजर्स के डाटा को चोरी किया है। वहीं, ब्राउजर्स के डाटा चोरी होने की पूरी लिस्ट भी मिली है।;
इंटरनेट (Internet) के बढ़ते चलन की वजह से आज अधिकतर लोग गूगल क्रोम (Google Chrome) और मोजिला फायरफॉक्स (Mozila FireFox) जैसे ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, यूजर्स अपने हिसाब इन ब्राउजर्स पर सर्फिंग करते हैं और ज्यादातर समय इन प्लेटफॉर्म पर बिताते हैं।
दूसरी ओर यूजर्स गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर पर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें एडवरटिसमेंट ब्लॉकर्स, ग्रामर चैकर्स और नाइट मोड जैसे एक्सटेंशन शामिल हैं। ये एक्सटेंशन यूजर्स की सर्फिंग को आसान बना देते हैं और साथ ही प्राइवेसी को सुरक्षित रखते हैं। हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसको सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।
दरअसल, रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स के एक्सटेंशन यूजर्स के पर्सनल डाटा को अपने फायदे के लिए लीक कर रहे हैं और साथ ही सेल भी कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स इन एक्सटेंशन के जरिए यूजर्स के डाटा को चुपके से हासिल कर रहे हैं और इसके लिए वह खास तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, कई दिनों से ब्राउजर के अंदर ये एक्सटेंशन काम नहीं कर रहे हैं और इससे यूजर्स के निजी डाटा के लीक हो जाने की संभावना बढ़ रही है।
डाटा स्पाई नाम से कई एक्सटेंशन तैयार किए गए हैं, जो कि अपने-आप यूजर्स के डाटा को लीक करते हैं। इनकी खास बात यह है कि ये एक्सटेंशन जांच में पकड़े भी नहीं जाते हैं। वहीं, इस तरह के एक्सटेंशन को कई दिनों ने से लगातार विभिन्न प्रकार के अपडेट मिल रहे हैं।
ये हैं गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स के एक्सटेंशन की लिस्ट, जो डाटा कर रहे हैं चोरी
सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने वायरस से रहित एक्सटेंशन को लेकर एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स के एक्सटेंशन शामिल हैं। ये एक्सटेंशन यूजर्स के डाटा को चोरी कर रहे हैं और साथ ही उनके डाटा का गलत उपयोग भी कर रहे हैं।
वहीं, इन एक्सटेंशन्स ने करीब 4 मिलियन यूजर्स के डाटा को नुकसान पहुंचाया है। हम आपको गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स के एक्सटेंशन की जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि यूजर्स के डाटा को नुकसान पहुंचा सकती है।
1. Fairshock Unlock
2. SpeakIt!
3. Hover Zoom
4. PanelMeasurement
5. SaveFrom.net Helper
6. Branded Surveys
7. Panel Community Surveys
रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सटेंशन ने इस तरह के डाटा को किया चोरी
1. Nest Home and Business Videos
2. Microsoft OneDrive, Intuit.com, and other online services tax and business data
3. Vehicle transaction information
4. DrChrono patient information
5. Priceline, Booking.com, and additional airline website travel information
6. Facebook Messenger attachments and photos
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App