Google ने अपना डूडल Summer Season को किया समर्पित, जानें इसका इतिहास

आज पूरे देश में इंटरनेशनल योगा डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। योगा डे के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश वासियों ने योगा का अभयास किया है। लेकिन गूगल ने आज अपना डूडल दूसरे विषय पर बनाया है। गूगल ने आज का डूडल समर सीजन पर बनाया है।;

Update: 2019-06-21 04:07 GMT

आज पूरे देश में इंटरनेशनल योगा डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। योगा डे के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश वासियों ने योगा का अभयास किया है। लेकिन गूगल ने आज अपना डूडल दूसरे विषय पर बनाया है। गूगल ने आज का डूडल समर सीजन पर बनाया है।

समर सीजन की बात करें तो नॉर्दन हेमिस्फीयर आज से गर्मी का मौसम शुरू हुआ है और इसको गूगल ने डूडल बनाकर पेश किया है। नॉर्दन हेमिस्फीयर में गर्मी का सीजन 23 सितंबर 2019 तक चलेगा। अगर आप भी गूगल के डूडल पर टैप करेंगे, तो आपको समर सीजन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

नॉर्दन हेमिस्फीयर में गर्मी 11.54 मिनट पर शुरू हो जाएगी और इसके कुछ समय बाद बादल पूरी तरह से साफ हो सकते ह और आज का दिन सबसे लंबा दिन होगा। वहीं, नॉर्दन हेमिस्फीयर में आज का दिन उज्ज्वल और आरामदायक रहेगा और इस हफ्ते के आखिर में पैच और उमस होने आशंका जताई जा रही हैं।

गूगल ने अपने डूडल में पृथ्वी, जमीन और आसमान को दिखाया है और पृत्वी की दो आंख के साथ एक मुह भी दिखाया है। इसके साथ ही गूगल ने अपने आकर्षक डूडल के सबसे ऊपर की तरफ पेड और एक बेड भी दिखाया है। गूगल ने समर सीजन के साथ अपने डूडल में प्रकृति को भी दिखाया है। हम आपको बता रहे हैं कि गूगल ने अपने डूडल में किस स्टाइल से लिखा है।

सर्च इंजन कंपनी गूगल सबसे पहले G शब्द को बड़े और बोल्ड स्टाइल में लिखा है और बाकि के शब्दों को छोटे लेटर में लिखा है। गूगल ने O शब्द को पृथ्वी के रूप में बदल दिया है। वहीं, कंपनी ने डूडल के बैकग्राउंड को पूरी तरह से काला कर दिया है और इसमें तारे भी दिखाए हैं।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News