गूगल मैप का इस्तेमाल करते वक्त रहें सावधान, इस तरह लगाया जा सकता है नकली जाम

वर्तमान में ज्यादातर लोग कहीं जाने के लिए गूगल मैप की सहायता लेते हैं। अगर गूगल मैप ही आपको गलत रास्ते पर ले जाए तो आप क्या करेंगे।;

Update: 2020-02-04 08:23 GMT

आज के समय में आपको कहीं भी जाना हो, आप आसानी से जा सकते हैं। चाहे उस जगह से आप परिचित हो या ना हो। आपके पास सिर्फ एक स्मार्टफोन होना चाहिए, जिसके जरिए आप कहीं भी जा सकते हैं। जी हां गूगल मैप (Google maps ) कहीं भी, किसी भी दुर्गम रास्ते पर जाने में आपकी मदद करता है, पर आप तब क्या करेंगे जब गूगल मैप ही आपको गलत जानकारी दे डाले। अगर हम एक यूट्यूब में देखी गई एक वीडियो को सच मानें तो बर्लिन में एक कलाकार ने गूगल मैप्स को इस तरह चकमा दिया कि गूगल मैप्स ने खाली रास्ते में भी ट्रैफिक जाम दिखा दिया।

ऐसा एक बर्लिन के व्यक्ति ने कर के दिखाया है। कलाकार बताए जा रहे इस व्यक्ति ने बर्लिन की सड़कों में 99 स्मार्टफोन को एक साथ ढ़ो कर बर्लिन की सड़कों पर नकली ट्रैफिक जाम लगा दिया। बर्लिन स्थित साइमन वेकर्ट ने इस कारनामे की वीडियो (नीचे देखें) अपने यूट्यूब अकाउंट में पोस्ट की है। वीडियो में दिखाया गया है कि उसने एक छोटी सी कार्ट में 99 स्मार्टफोन को रखा और गूगल के ऑफिस के सामने और बर्लिन की कुछ गलियों में चक्कर लगाए। उसकी हैंड कार्ट में रखे 99 स्मार्टफोन के एक साथ धीमी गती में चलने से Google Maps ने उस रास्ते में ट्रैफिक जाम दिखा दिया, जबकि रास्ता पूरी तरह से खाली था।

ऐसा क्यों होता है

यदि किसी रास्ते में ज्यादा संख्या में स्मार्टफोन धीमी गति से चलते हैं तो गूगल इस क्षेत्र में धीमा ट्रैफिक प्रदर्शित कर देता है। यदि स्मार्टफोन की संख्या बहुत ज्यादा हो और गाड़ियों गति बेहद कम हो तो मैप में उस क्षेत्र में ट्रैफिक जाम दिखा दिया जाता है। गूगल ट्रैफिक की स्थिति को रंगों के जरिए प्रदर्शित करती है। यदि ट्रैफिक साफ है तो हरी लाइन दिखाई देती है और धीमी गती की स्थिति में नारंगी और यदि ट्रैफिक जाम है तो गाढ़े लाल (मरून) रंग की लाइन दिखाई देती है।

गूगल मैप्स ना केवल दुनियाभर की जगहों के नक्शें दिखाता है, बल्कि रोस्तों में ट्रैफिक की स्थिति भी बताता है। यहां तक की कंपनी अपने कई विज्ञापनों में लोगों को ट्रैफिक की लाइव जानकारी के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल करने की सलाह देती है।

Full View

Tags:    

Similar News