Coronavirus Lockdown: अनाज के बाद भारत ने इंग्लैंड भेजी 214 करोड़ रुपये की सब्जी, 50 तरह की है वैरायटी
वाराणसी से ब्रिटिश एयरवेज में भरकर इंग्लैंड के लिए भेजी गई सब्जियां, आलू से लेकर प्याज भी की गई शामिल;
दुनिया भर में कोरोना (Covid 19) जैसी महामारी से जुझ रहे देशों की मदद के लिए एक बार फिर से भारत आगे आया है। दवाईयों (Medicines) और अनाज (Wheat) ने इस बार भारत के उत्तर प्रदेश के ब्रिटेन के इंग्लैंड में हरी सब्जियां (Vegetables) भेजी गई है। इसकी वजह ब्रिटेन का कोरोना की चपेट में बुरी तरह आना है। यहां अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने इंग्लैंड में सब्जी भेजने का फैसला किया। सरकार के इस आदेश से किसानों को भी बडी राहत मिली है। औंधे मुंह पडे सब्जियों के दामों के चलते परेशान किसानों ने इस समस्या से राहत पाई है।
मीडिया रिपोर्ग्स के अनुसार, 3 दिन में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बनारस से 214 करोड़ की सब्जियों का निर्यात किया गया है। इस खेप में कानपुर से 39 करोड़ रुपये की सब्जियां ली गई हैं। जिन्हें इंग्लैंड भेजा गया है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन (फियो) के अनुसार, वर्ष 2020-25 की राज्य कृषि निर्यात नीति के तहत कोरोना के संक्रमण काल में सब्जियों की पहली लाट निर्यात की गई है। इंग्लैंड में हालात अच्छे नहीं हैं। इस वजह से यह फैसला लिया गया। इससे प्रदेश के किसानों को भी राहत मिली है।
इंग्लैंड भेजी गई हैं 50 तरह की सब्जियां
फियो के मुताबिक, कोरोना वायरस से प्रभावित ब्रिटेन के इंग्लैंड (England) में प्रदेश से 50 अलग अलग तरह की सब्जियां भेजी गई है। इन्हें वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे ब्रिटिश एयरवेज के जहाज में भेजा गया है। इंग्लैंड भेजी गई सब्जियों में 101 करोड़ रुपये के आलू और लगभग 84 करोड़ की प्याज शामिल है। वहीं अंग्रेजी अखबर के मुताबिक, ब्रिटेन में सरकार महीनों से जारी लॉकडाउन को कम करने की योजना बना रही है। वहां के प्रधानमंत्री भी कोरोना से प्रभावित है। उन्हें सात दिनों तक अस्पताल में भर्ती कर 14 दिनों के अपने घर में बंद रहने की डॉक्टरों ने नसीहत दी थी। जिसके बाद वह सोमवार को अपने काम पर वापस लौट रहे हैं।