Hanuman Jayanti Whatsapp Status : हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए शेयर करें ये खास हनुमान जयंती व्हाट्सएप स्टेटस
हनुमान जयंती 2019 (Hanuman Jayanti 2019) का खास पर्व पूरे भारत में 19 अप्रैल 2019 (19 April 2019) को मनाया जाएगा। हनुमान जयंती 2019 के दिन भगवान हनुमान (Lord Hanuman) का जन्म हुआ था और इस दिन भगवान हनुमान के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार, अगर कोई भी व्यक्ति भगवान हनुमान की सच्चे दिल से पूजा अर्चना करता है, तो भगवान उसकी हर मुश्किल को खत्म कर देते हैं।;
हनुमान जयंती 2019 (Hanuman Jayanti 2019) का खास पर्व पूरे भारत में 19 अप्रैल 2019 (19 April 2019) को मनाया जाएगा। हनुमान जयंती 2019 के दिन भगवान हनुमान (Lord Hanuman) का जन्म हुआ था और इस दिन भगवान हनुमान के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार, अगर कोई भी व्यक्ति भगवान हनुमान की सच्चे दिल से पूजा अर्चना करता है, तो भगवान उसकी हर मुश्किल को खत्म कर देते हैं और साथ ही उसकी सारी इच्छाएं पूरी करते हैं। इतना ही नहीं भगवान हनुमान के जन्मदिन पर लोग उनकी पसंद का भोग लगाते हैं और साथ ही बड़ी ही धूम-धाम से उनका जन्मदिन मनाते हैं।
वहीं दूसरी ओर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हनुमान जयंती 2019 (Hanuman Jayanti 2019) से एक-दो दिन पहले से ही हनुमान जयंती 2019 फोटो, वीडियो, कोट्स, शायरी और एसएमएस शेयर करते हैं। ऐसे मौके पर हम आपके लिए खास हनुमान जयंती व्हाट्सएप स्टेटस (Hanuman Jayanti Whatsapp Status) लेकर आए हैं।
Hanuman Jayanti Whatsapp Status / हनुमान जयंती व्हाट्सएप स्टेटस
1. मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये. Hanuman Jayanti 2019
Hanuman Jayanti Whatsapp Status / हनुमान जयंती व्हाट्सएप स्टेटस
2. बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है Hanuman Jayanti 2019
Hanuman Jayanti Whatsapp Status / हनुमान जयंती व्हाट्सएप स्टेटस
3. राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ. Hanuman Jayanti 2019
Hanuman Jayanti Whatsapp Status / हनुमान जयंती व्हाट्सएप स्टेटस
4. सहनकर सुवन केशरी नन्दन,
तेज प्रताप महा जग वन्दन,
पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप. Hanuman Jayanti 2019
Hanuman Jayanti Whatsapp Status / हनुमान जयंती व्हाट्सएप स्टेटस
5. भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी Hanuman Jayanti 2019
Hanuman Jayanti Whatsapp Status / हनुमान जयंती व्हाट्सएप स्टेटस
6. पहने लाल लंगोट, हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश.!! Hanuman Jayanti 2019
Hanuman Jayanti Whatsapp Status / हनुमान जयंती व्हाट्सएप स्टेटस
7. जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
अंजनी पुत्र वो हनुमान है Hanuman Jayanti 2019
Hanuman Jayanti Whatsapp Status / हनुमान जयंती व्हाट्सएप स्टेटस
8. मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं. Hanuman Jayanti 2019
Hanuman Jayanti Whatsapp Status / हनुमान जयंती व्हाट्सएप स्टेटस
9. हनुमान लिपट जाये राम के चरण में
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा है
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है. Hanuman Jayanti 2019
Hanuman Jayanti Whatsapp Status / हनुमान जयंती व्हाट्सएप स्टेटस
10. आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की ,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की Hanuman Jayanti 2019
Hanuman Jayanti Whatsapp Status / हनुमान जयंती व्हाट्सएप स्टेटस
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App