Hindi Diwas Whatsapp Status Quotes Shayari : हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए टॉप 10 हिंदी दिवस के संदेश, कोट्स, शायरी और वीडियो
Hindi Diwas 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। ऐसे में लोग हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश देने के लिए गूगल पर हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, हिंदी दिवस की फोटो, हिंदी दिवस की शायरी, हिंदी दिवस की कविता, हिंदी दिवस इमेज, हिंदी दिवस पर शायरी, हिंदी दिवस पर हास्य कविता, हिंदी दिवस पर स्पीच, हिंदी दिवस पर कविता, हिंदी दिवस पर निबंध और हिंदी दिवस पर भाषण आदि सर्च कर रहे हैं इसलिए हम आपके लिए लाये हैं हिंदी दिवस के कोट्स, शायरी और वीडियो, जिन्हें आप अपनों को भेजकर उन्हें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।;
हिंदी दिवस हर वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है। हिंदी दिवस के दिन लोग हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश देने के लिए गूगल पर हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, हिंदी दिवस की फोटो, हिंदी दिवस की शायरी, हिंदी दिवस की कविता, हिंदी दिवस इमेज, हिंदी दिवस पर शायरी, हिंदी दिवस पर हास्य कविता, हिंदी दिवस पर स्पीच, हिंदी दिवस पर कविता, हिंदी दिवस पर निबंध और हिंदी दिवस पर भाषण आदि सर्च कर रहे हैं इसलिए हम आपके लिए लाये हैं हिंदी दिवस के कोट्स, शायरी और वीडियो, जिन्हें आप अपनों को भेजकर उन्हें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
हिंदी दिवस / सावित्री नौटियाल काला
आवो हिन्दी पखवाड़ा मनाएँ, अपनी भाषा को ऊँचाईयों तक पहुँचाएँ
हम सब करेंगे हिन्दी में ही राज काज, तभी मिल पायेगा सही सुराज
हिन्दी के सब गुण गावो, अपनी भाषा के प्रति आस्था दर्शाओ
जब करेंगे हम सब हिन्दी में बात, नहीं बढ़ेगा तब कोई विवाद।
हिन्दी तो है कवियों की बानी, इसमें पढ़ते नानी की कहानी
हम सबको है हिन्दी से प्यार, मत करो इस भाषा का तिरस्कार।
हम सब हिन्दी में ही बोलें, अपने मन की कुण्ठा खोजें
जब बोलेंगे हम हिन्दी में शुद्ध, हमारी भाषा बनेगी समृद्ध।
हिन्दी की लिपि है अत्यंत सरल, मत घोलो इसकी तरलता में गरल
सबके कण्ठ से सस्वर गान कराती, हमारी भारत भारती को चमकाती।
यही हमारी राजभाषा कहलाती, सब भाषाओँ का मान बढाती
हम राष्ट्रगान हिन्दी में गाते, पूरे विश्व में तिरंगे की शान बढ़ाते।
हमारी भाषा ही है हमारे देश की स्वतंत्रता की प्रतीक
यह है संवैधानिक व्यवस्था में सटीक
हम सब भावनात्मकता में है एक रखते है हम सब इसमे टेक
यह विकास की ओर ले जाती सबका है ज्ञान बढ़ाती।
हिन्दी दिवस पर करें हम हिन्दी का अभिनंदन
इसका वंदन ही है माँ भारती का चरण वंदन।
Hindi Diwas Shayari
निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्या प्रेम देश से होगा उसे
वही वीर देश का प्यारा है
हिन्दी ही जिसका नारा है
Hindi Diwas Shayari
हिन्दी की बिन्दी को
मस्तक पे सजा के रखना है
सर आँखो पे बिठाएँगे
यह भारत माँ का गहना है
Hindi Diwas Shayari
पाथेय है, प्रवास में, परिचय का सूत्र है
मैत्री को जोड़ने की सांकल है ये हिन्दी
पढ़ने व पढ़ाने में सहज है, ये सुगम है
साहित्य का असीम सागर है ये हिन्दी
Hindi Diwas Shayari
हिन्दी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिन्दी दिवस मनाना है
Hindi Diwas Shayari
हिन्दी मेरा इमान है हिन्दी मेरी पहचान है
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान है
निज भाषा का नहीं गर्व जिसे क्या प्रेम देश से होगा उसे
वही वीर देश का प्यारा है हिन्दी ही जिसका नारा है
Happy Hindi Diwas
Happy Hindi Diwas
Happy Hindi Diwas
Happy Hindi Diwas
Happy Hindi Diwas
Happy Hindi Diwas
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App