Honor Pad 5 की पहली बंपर सेल फ्लिपकार्ट पर होगी शुरू, जानें ऑफर्स, कीमत और फीचर्स
हॉनर (Honor) ने हॉनर पैड 5 (Honor Pad 5) को 11 जून 2019 (11 June 2019) को लॉन्च किया है। आज हॉनर पैड 5 की बंपर सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Filpkart) पर शुरू होने वाली है। अगर आप भी हॉनर पैड 5 को खरीदना (Honor Pad 5 Flipkart) चाहते हैं, तो आप फ्लिपकार्ट से इसको खरीद सकते हैं। आज हम आपको हॉनर पैड की कीमत (Honor Pad 5 Price) और हॉनर पैड 5 के स्पेसिफिकेशन (Honor Pad 5 Specifications) की जानकारी भी देंगे।;
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे (Huawei) के सब-ब्रांड हॉनर (Honor) अपने हाल ही में लॉन्च हुए हॉनर पैड 5 सीरीज़ के टैबलेट्स की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू करने वाला है।
फ्लिपकार्ट (Filpkart) हॉनर पैड 5 की सेल में ग्राहकों को शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट देगा। हॉनर पैड 5 फ्लिपकार्ट सेल (Honor Pad 5 Flipkart) में ग्राहक नॉ कॉस्ट ईएमआई के साथ एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को हॉनर पैड 5 की खरीदी पर 500 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। तो चलिए जानते हैं हॉनर पैड 5 की कीमत और स्पेसिफिकेशन....
Relaince Jio ने भारतीय यूजर्स के लिए डिजिटल साक्षरता अभियान किया लॉन्च, जानें विस्तार में
हॉनर पैड 5 के स्पेसिफिकेशन
हॉनर ने हॉनर पैड 5 टेबलेट को विभिन्न फीचर्स के साथ ही पेश किया है। कंपनी ने हॉनर पैड 5 में 8 इंच के साथ ही कीरिन 710 प्रोसेसर दिया है और साथ ही हॉनर पैड 5 10 इंच समेत कीरिन 659 प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 5100 एमएएच की बैटरी दी है।
हॉनर ने ऑडियो के लिए हॉनर पैड 5 में 10.1 इंच का पावरफुल हरमन कार्डों एकॉस्टिक डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए हैं। इसके साथ ही हॉनर ने पैड में फुल एचडी डिस्प्ले के साथ हिस्टन 5.0 तकनीक दी है।
वहीं, हॉनर पैड 5 8 इंच वाले में कंपनी डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉलबी एटमॉस सिस्टम दिया है।
हॉनर पैड 5 की कीमत
चीनी कंपनी हॉनर पैड 5 को 8 इंच और 10.1 इंच वाले वेरियंट को पेश किया है। हॉनर ने 8 इंच वाले टेबलेट को कई वेरियंट में पेश किया है, जिसमें 3जीबी रैम + 32 इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम + 64जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं। कंपनी ने इसके पहले वेरियंट में 15,499 रुपए और दूसरे वेरियंट की कीमत 17,499 रुपए रखी है।
Budget 2019 Highlights : क्या मोदी सरकार रेलवे की इस योजना को दिखाएगी हरी झंडी, जानें इसके बारे में
हॉनर ने 10.1 इंच वाले टेबलेट को विभिन्न वेरियटं में पेश किया है, जिसमें 3 जीबी रैम + 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम + 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट शामिल है। वहीं, कंपनी ने पहले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपए और 18,999 रुपए रखी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App