Pan Card बनवाना हुआ आसान, जानें इसका ऑनलाइन प्रोसेस

आज के समय में भारत में पैन कार्ड होना बहुत जरूरी हो गाया है। पैन कार्ड के बिना किसी भी सरकारी काम को करना बहुत मुश्किल होता है और इनकम टैक्स भरने के समय भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास भी पैन कार्ड नहीं है, तो आप घर बैठे ही पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। आयकर विभाग ही लोगों को पैन नंबर मुहैया करवाते हैं।;

Update: 2019-04-24 04:39 GMT

आज के समय में भारत में पैन कार्ड होना बहुत जरूरी हो गाया है। पैन कार्ड के बिना किसी भी सरकारी काम को करना बहुत मुश्किल होता है और इनकम टैक्स भरने के समय भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास भी पैन कार्ड नहीं है, तो आप घर बैठे ही पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। आयकर विभाग ही लोगों को पैन नंबर मुहैया करवाते हैं।

अगर किसी भी व्यक्ति के पास एक से ज्यादा पैन कार्ड, तो उसपर धारा 272 बी के अनुसार 10,000 रुपए का जुर्माना लग सकता है। तो हम आपको आज घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई के प्रोसेस की जानकारी देंगे।

ऐसे करें ऑनलाइन पैन कार्ड आवेदन

1. सबसे पहले आपको ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए इनकम टैक्स की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

2. अब आपको पेज में जाकर एप्लिकेशन टाइप और कैटेगरी को चुनना होगा। इसके बाद आपको अपनी नीजि जानकारी जैसे नाम, सरनेम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। अब आपको सबमिट बटन पर टैप करना होगा।

3. अब आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें पहला ऑप्शन आधार से वेरिफाई करना, दूसरा ऑप्शन फिजिकली डॉक्यूमेंट्स जमा करवाना और तीसरा ऑप्शन डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना।

4. अगर आप अपने आधार कार्ड के जरिए पैन के लिए अप्लाई करते है, तो इसके लिए आपको धार संख्या को दर्ज करके, नेक्स्ट पर टैप करना होगा। इसके बाद डेट ऑफ बर्थ, नाम और पता जैसी जानकारी भरनी होगी।

5. अब आपको एसेसिंग ऑफिसर (AO) कोड पर टैप करना होगा। इतना करने के बाद आपको स्क्रीन पर 4 चयन नजर आएंगे, जिसमें एनआरआई, भारतीय नागरिक, रक्षा कर्मचारी और सरकारी कर्मचारी ऑप्शन दिखाई देगा।

6. इसके बाद आपको एओ कोड, राज्य के साथ निवास के क्षेत्र को चुनना होगा। अब आपको बॉक्स में एओ कोड की पूरी जानकारी दिखाई देगी और ध्यानपूर्वक ऑप्शन को चुनना होगा। इसमें सरकारी कर्मचारी, प्राइवेट कर्मचारी और नॉन सैलरी क्लास की अलग से कैटेगरी है।

7. इतना करने के बाद आपको ड्रॉप डाउन मेनू में जाकर उम्र और पते के ऑप्शन का चुनना होगा। इसके बाद आपको महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी।

8. पेमेंट करने के लिए आपको कई सारे पेमेंट ऑप्शन दिखाई देंगे। पैन कार्ड के लिए आपको 120 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके बाद आपको ओटीपी मिल जाएगा।

आपको बता दें कि आप एनएसडीएल को डॉक्यूमेंट्स फिजिकली भी सबमिट कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट्स जमा करवाने के बाद ई-मेल आईडी पर एक एक्नॉलेजमेंट ईमेल आएगा। इस प्रक्रिया के पूरे हो जाने के बाद आप का पैन कार्ड आपके घर आ जाएगा। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News