Huawei का MediaPad T5 टैबलेट हुआ लॉन्च, दमदार बैटरी से है लैस, जानें कीमत और खासियत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे (Huawei) ने भारत में अपना सबसे खास टैबलेट हुवावे मीडियापैड टी5 (Huawei Mediaped T5) को लॉन्च कर दिया है। हुवावे ने मीडियापैड टी5 टैबलेट में कई खास फीचर्स दिए हैं, जिसमें बड़ी स्क्रीन के साथ स्पीकर्स शामिल हैं।;

Update: 2019-07-02 07:56 GMT

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे (Huawei) ने भारत में अपना सबसे खास टैबलेट हुवावे मीडियापैड टी5 (Huawei Mediaped T5) को लॉन्च कर दिया है। हुवावे ने मीडियापैड टी5 टैबलेट में कई खास फीचर्स दिए हैं, जिसमें बड़ी स्क्रीन के साथ स्पीकर्स शामिल हैं।

ये Accessories बना देंगे आपके Video को और ज्यादा मजेदार

हुवावे ने भारतीय बाजार में केवल मीडियापैड टैबलेट का मीडियापैड टी5 टैबलेट वेरियंट ही पेश किया है और साथ ही इसको बजट सेंगमेंट में पेश किया है। चलिए जानते हैं हुवावे मीडियापैड टी5 की कीमत और फीचर्स के बारे में.....




हुवावे मीडियापैड टी5 की कीमत (Huawei Mediapad T5 Price)

हुवावे ने मीडियापैड टी5 के 2 जीबी रैम + 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3 जीबी रैम + 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को ही भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इसके 2 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 14,1990 रुपए रखी है और दूसरे वेरियंट की कीमत 16,990 रुपए रखी है।




वहीं, हुवावे के इस टैबलेट की सेल 10 जुलाई 2019 से शुरू हो जाएगी और ग्राहक इस टैबलेट को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न (Amazon) से खरीद सकते हैं। कंपनी ग्राहकों को हुवावे मीडियापैड टी5 के साथ फ्लिप कवर और ईयरफोन एम12 को मुफ्त में दे रही है।

हुवावे मीडियापैड टी5 के फीचर्स (Huawei Mediapad T5 Features)

1. हुवावे ने मीडियापैड टी5 में एमयूआई 8.0 की स्क्रीन दी है और यह टैबलेट एंड्रॉयड 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन में 10.1 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920*1200 पिक्सल है।

2. हुवावे ने इस टैबलेट में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरीन 659 प्रोसेसर दिया है और कंपनी ने इस टैबलेट में 5100 एमएएच की बैटरी दी है।




3. कैमरे की बात करें तो हुवावे ने हुवावे मीडियाटेक टी5 सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 5 मेगापिक्सल अपर्चर एफ2.1 सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फन में 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है, जिसका अपर्चर 2.4 एफ है।

दमदार बैटरी के साथ LG W30 Pro, W30 और W10 हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

4. कनेक्टिविटी के लिहाज से हुवावे ने हुवावे मीडियाटेक टी5 में वाई-फाई, 4जी एलटीई सपोर्ट, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News