Huawei Y9 Prime 2019 स्मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें इसके दमदार स्पेसिफिकेशन और कीमत

हुवावे (Huawei) ने लेटेस्ट हुवावे वाय9 प्राइम 2019 (Huawei Y9 Prime 2019) स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने पहली बार मिड-रेंज स्मार्टफोन में पॉप-सेल्फी कैमरा दिया है। हुवावे वाय9 प्राइम की कीमत (Huawei Y9 Prime 2019 Price) 15,990 रुपए है। वहीं, कंपनी ने हुवावे वाय9 प्राइम 2019 में खास स्पेसिफिकेशन (Huawei Y9 Prime 2019 Specification) दिए हैं।;

Update: 2019-08-02 02:31 GMT

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवावे (Huawei) ने भारतीय बाजार में हुवावे वाय9 प्राइम 2019 (Huawei Y9 Prime 2019) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने वाय9 प्राइम 2019 को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया है और साथ ही पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है। हुवावे वाय9 प्राइम 2019 ओप्पो के3, रियलमी एक्स और रेडमी नोट 7 प्रो जैसे स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकता है। इसके अलावा हुवावे ने अपने नए स्मार्टफोन वाय 9 प्राइम 2019 को ग्रीन और ब्लू कलर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध किया है।

ये भी पढ़ें :- रिपोर्ट से हुआ खुलासा, भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट का हुआ विकास, जानें पूरी खबर

हुवावे ने नए वाय9 प्राइम 2019 स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रुपए रखी है। वहीं, कंपनी इस फोन की पहली फ्लैश सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर आयोजित करेगा। अमेज़न हुवावे वाय9 प्राइम 2019 को अपने लोकप्रिय अमेज़न फ्रीडम सेल के माध्यम से बेचेगा और यह सेल सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए होगी। अमेज़न की यह सेल 7 अगस्त से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को हुवावे वाय9 प्राइम 2019 की खरीदी पर कई आकर्षक ऑफर्स के साथ बड़े कैशबैक भी दे सकती हैं। अन्य ग्राहक हुवावे के नए स्मार्टफोन को 8 अगस्त से खरीद सकेंगे।

ग्राहकों को हुवावे वाय9 प्राइम 2019 की खरीदी पर नो कॉस्ट ईएमआई के ऑफर के साथ 500 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है। वहीं, ग्राहक इस फोन को प्री-बुक करते हैं, तो उन्हें हुवावे स्पोर्ट बीटी हेडफोन के साथ 15600 एमएएच का पावरबैंक मुफ्त में मिलेगा।

दूसरी तरफ टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को हुवावे वाय9 प्राइम 2019 स्मार्टफोन की खरीदी पर 2,200 रुपए का कैशबैक और 198 के साथ 299 रुपए का रिचार्ज पैक देगी। इसके अतिरिक्त जियो ग्राहकों को 125 जीबी डेटा भी मुफ्त में देगी। इसके अलावा हुवावे वाय9 प्राइम 2019 1000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध है।

चीनी कंपनी हुवावे ने अपने हुवावे वाय9 प्राइम 2019 स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। वहीं, फास्ट वर्किंग के लिए कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा-कोर कीरिन 710 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

ये भी पढ़ें :- Huawei Watch GT एक्टिव भारत में हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

लेटेस्ट हुवावे वाय9 प्राइम 2019 एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड ईएमयूआई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके खास फीचर की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में लाइट इफेक्ट के साथ 3डी पोट्रेट दिया है। वाय9 प्राइम 2019 का बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News