Hyundai का दमदार SUV Venue भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी से बेहतर और दमदार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue को भारत में लॉन्च कर दिया है। वहीं, लोगों को भी हुंडई की नई एसयूवी वैन्यू कार का बेसबरी से इंतजार था, जो कि अब खत्म हो चुका है।;
कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी से बेहतर और दमदार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue को भारत में लॉन्च कर दिया है। वहीं, लोगों को भी हुंडई की नई एसयूवी वैन्यू कार का बेसबरी से इंतजार था, जो कि अब खत्म हो चुका है।
हुंडई ने अपनी पहली और भारत में भी पहली कनेक्टेड फीचर वाली एसयूवी वैन्यू को पेश किया है। वहीं, करीब 2,000 से ज्यादा लोगों ने हुंडई की वैन्यू कार को लॉन्च होने से पहले ही बुक किया है। कंपनी ने एसयूवी वैन्यू के बेस मॉडल की कीमत 6.50 लाख रुपए रखी है और इसके टॉप वेरियंट की कीमत करीब 11.10 लाख रुपए है।
कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी नई एसयूवी वैन्यू को अंतरराष्ट्रीय स्थर पर लॉन्च हुए सैंटा फी और प्लासेड जैसा लुक दिया है। अगर वैन्यू के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार में कास्कैडिंग ग्रिल, क्रोम डिटेलिंग, प्रोजेक्टर हेडलैप्स, एलईडी डीआरएल, हाई माउंटेड इंडीकेटर्स और प्रोजेक्टर फॉगलैंप्स दिए हैं।
साथ ही कंपनी ने वैन्यू में 16 इंच के स्पोर्टी एलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स के साथ एलईडी टेललैप्स और जेड क्लस्टर पैटर्न्स दिए हैं। इसके अलावा कंपनी ने वैन्यू एसयूवी में डैनिम ब्लू, लावा ऑरेंज और डीप फॉरेस्ट कलर वेरियंट दिया है।
हुंडई ने वैन्यू कार में BlueLink कनेक्टिविटी सिस्टम दिया है, इस सिस्टम के तहत कंपनी ने कुल 33 कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं। इन फीचर्स में जियो-फेंसिंग, स्पीड अलर्ट्स, SOS, पैनिक नोटिफिकेशन्स, डेस्टिनेशन शेयरिंग और रोड-साइड असिस्टेंस जैसे फीचर्स शामिल है।
वहीं, दूसरे फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार में रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस रिकॉग्निशन, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स, कॉर्नरिंग लैंप्स दिए हैं।
इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में एक कूल्ड ग्लॉवबॉक्स भी दिया है। मनोरंजन के लिए कंपनी ने इस कार में 8-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है, जो कि ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए हैं।
हुंडई ने इस कार में 1.0 टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया है। वैन्यू कार का पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी की ताकत के साथ 172 एनएम ट्रॉर्क जनरेट करता है और इसमें कंपनी ने 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन और मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।
वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस कार में 1.4 लीटर का डीजल इंजन दिया है। वहीं, इसका डीजल इंजन 89 बीएचपी की ताकत के साथ 220 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें हुंडई ने 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।
आपको बता दें कि कार निर्माता कंपनी हुंडई की नर्ई कार वैन्यू देश की अन्य दिग्गज कार मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, महींद्रा एक्सयूवी 300 के साथ टाटा नैक्सन को कड़ी टक्कर दे सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App