यात्रियों के लिए बुरी खबर, मोदी सरकार गरीब रथ ट्रेन को करेगी बंद, बताई वजह
रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 2006 में गरीब रथ को चलाने की शुरुआत की थी। तब गरीब रथ का किराया बहुत कम था और लोग आसानी से एसी में सफर कर रहे थे। गरीब रथ की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर है और इसकी सभी बोगियां एसी से लैस हैं।;
देश में ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि अब एसी (AC) ट्रेन में सफर करना उनके लिए थोड़ा महंगा साबित हो सकता है। क्योंकि भारत सरकार गरीब रथ ट्रेनों को भी बंद करने जा रही है। सरकार ने ट्रेनों को बंद करने का कारण भी बताया है।
सरकार गरीब रथ ट्रेन को इसलिए बंद कर रही है, क्योंकि इसकी बोगियां 14 वर्ष पुरानी हो गई हैं और इनका निर्माण भी बंद हो चुका है। वहीं, रेल मंत्रालय गरीब रथ की बोगियों को मेल एक्सप्रेस में बदलेगी। मंत्रालय ने इस पर काम करना भी शुरू हो दिया है। भारत की सरकार गरीब रथ ट्रेन को पूरी तरह से एक्सप्रेस ट्रेन में बदल देगी, जिससे इसका किराया भी बढ़ जाएगा। इस समय देश में करीब 26 गरीब रथ ट्रेन हैं, जिनको धीरे-धीरे एक्सप्रेस में बदल दिया जाएगा।
गरीब रथ में 12 बोगियां होती है, जिसमें 3 एसी (AC) कोच होते हैं। रेल मंत्रालय गरीब रथ में 12 बोगियों की जगह 16 बोगियां कर सकती हैं और इसे नया नाम भी दिया जा सकता है। इन सभी बोगियों को थर्ड एसी, सकेंड एसी और जनरल कोच में बांटा जाएगा।
इस समय आनंद विहार से पटना जाने वाली गरीब रथ का किराया 900 रुपए और एसी-3 क्लास का किराया 1300 रुपए है। 5 अक्टूबर 2006 के दिन पहली गरीब रथ ट्रेन ने अपना सफर सहरसा से अमृतसर के बीच किया था और लोगों ने इस ट्रेन को बहुत पसंद किया था। वहीं, इसका किराया भी बहुत कम था।
आपको बता दें कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने मध्यवर्ग और गरीबों के लिए एसी में सफर करना मुमकिन किया था। रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 2006 में गरीब रथ को चलाने की शुरुआत की थी। तब गरीब रथ का किराया बहुत कम था और लोग आसानी से एसी में सफर कर रहे थे। गरीब रथ की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर है और इसकी सभी बोगियां एसी से लैस हैं।
अगर कोई भी यात्री खाना या पीना चाहता है, तो उसको अलग से पेमेंट करनी होती है। इसके अलावा यात्री 25 रुपए में अपने लिए बेड रोल भी खरीद सकते हैं, जिसमें उन्हें तकिया, कंबल के साथ दो चादर शामिल हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App