International Women's Day: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार चला रही है ये योजनाएं

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार की कई स्कीम चल रही हैं। इनमें से कुछ खास स्कीम यह है। जिनमें महिलाओं को काम शुरू करने से लेकर सिक्योरिटी के लिए सरकार अलग से फायदे देती है।;

Update: 2020-03-08 05:58 GMT

Women's Day 2020: इंटरनेशनल महिला दिवस 2020 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने समाज को प्रेरणा देने वाली महिला को अपना सोशल अकाउंट ट्वीटर (Social Account) देने की घोषणा की है। इतना ही नहीं इसके लिए उन्होंने #SheInspiresUs हेश टैग का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को अपनी जीवन की कहानी ट्वीटर अकाउंटर MYGovIndia ट्विटर अकाउंट पर टैग करने के लिए कहा है। पीएम की पहल पर महिलाओं ने अपनी कहानी पोस्ट (Story Post) भी की है। जो लगातार जारी है, लेकिन इसके अलावा मोदी सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अब तक कितनी और किन योजनाओं (Scheme) को शुरू किया। इन पर एक नजर...

उज्जवला योजना- केंद्र की पीएम मोदी सरकार ने सभी परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के ए उज्जवाला योजना (Ujjwala scheme) शुरू की। जिससे महिलाओं को चूल्हे में न झुकना पड़े। इसके साथ ही सरकार ने भरे हुए सिलेंडर की कीमत मासिक किस्तों से भरने की छूट दी है।

वन स्टॉप सेंटर- (One Stop Center Scheme) यह स्कीम सरकार ने उन महिलाओं के लिए शुरू की थी, जो किसी भी तरह की हिंसा का शिकार हुई हैं। जिसके तहत पीड़ित महिलाओं को पुलिस डेस्क, कानूनी और मेडिकल सर्विस देने का काम किया जाता है। इस योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर 181 है।

ई हाट- इस योजना के तहत घर रहने वाली महिलाओं को फाइनेंस तोर पर मजबूत बनाने के लिए ई हाट (E-Haat Scheme) योजना की शुरुआत की गई। ई हाट योजना की मदद से महिला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) कराकर अपना बिजनेस शुरू करा सकती हैं। योजना के तहत सरकार महिलाओं से कोई चार्ज नहीं लेगी।

सुकन्या समृद्धि योजना- (sukanya samriddhi yojana) इस योजना के तहत बेटी के भविष्य के लिए निवेश कर उसे सुरक्षित बनाया जा सकता है। बैंक और पोस्ट ऑफिस में जाकर कोई भी व्यक्ति या कानूनी अभिभावक 10 से कम उम्र की बेटी का खाता खुलवा सकता है।जिसमें सबसे अधिक ब्याज दर के साथ रुपया डबल से भी ज्यादा हो सकता है।

महिला शक्ति केंद्र योजना- (Mahila shakti kendra scheme) इस योजना के तहत आंगनवाडी केंद्र जिले के हर गांव में महिला शक्ति केंद्र का रूप लेगा। इन केंद्रों पर गांव की महिलाओं को उनसे जुड़ी सरकार की योजनाओं के विषय में जानकारी दी जाएगी।  

Tags:    

Similar News