JioTVCamera: जियो लेकर आया शानदार टीवी, अब कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग

रिलायंस जियो ने जियोटीवीकैमरा को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत भी आपके बजट के अंदर है।;

Update: 2020-02-01 04:13 GMT

अब आप टीवी से भी वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। रिलायंस जियो ने जियोटीवीकैमरा (JioTVCamera) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें जियो फाइबर के यूजर्स जियो फाइबर सेटटॉप बॉक्स के जरिए वीडियो कॉलिंग का मजा ले सकते हैं।

टीवी से कैसे होगी वीडियो कॉलिंग जानें

जियो टीवी कैमरा एक छोटी-सी डिवाइस है। जिसे टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसे कनेक्ट करने के बाद आप अपने टीवी से बड़ी ही आसानी से वीडियो कॉल कर सकेंगे। जियो का यह टीवी कैमरा जियो की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत कंपनी ने 2,999 रुपये तय की है।

JioTVCamera को टीवी मे एक केबल के जरिए कनेक्ट किया जाएगा। इसके बाद इसे टीवी के ठीक ऊपर रखा जाएगा, हालांकि जियो टीवी कैमरा फिलहाल जियो फाइबर के ग्राहकों के लिए ही है। जियो टीवी कैमरा में 120 डिग्री वाइड एंगल है। इसके अलावा इसका वजन 93 ग्राम है।

मिलेगी एक साल की वारंटी

कंपनी इस JioTVCamera को खरीदने के लिए ईएमआई की सुविधा भी दे रही है। कंपनी के तरफ से डिलीवरी तीन दिन के अंदर करने का वादा भी किया जा रहा है। इस प्रोडेक्ट पर क साल की वारंटी मिल रही है, और प्रोडेक्ट में किसी तरह की परेशानी अरने पर आप इसे 7 दिनों के अंदर रिप्लेस भी कर सकते हैं। 


Tags:    

Similar News