लॉकडाउन में सरकार ने किया राहत पैकेज का ऐलान, ड्राइवर से लेकर दर्जी, नाई और धोबी को मिलेंगे 5000 रुपये
सरकार ने छोटे कारोबारियों के साथ ही किसानों को भी 25 हजार रुपये के मुआवजे राशि देने का किया ऐलान।;
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच हजारों लोग बेरोजगार हो गये है। लोगों के सामने आर्थिक संकट खडा हो गया है। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए 1.7 करोड़ के पैकेज का राहत का ऐलान किया था। वहीं अब (Karnataka Government) कर्नाटक की सरकार ने छोटे कारोबारियों के लिए 1,610 करोड़ रुपये के (Government Announced Relief Fund) राहत पैकेज का ऐलान किया है। इसी के साथ कर्नाटक सरकार ने 11 फीसद (Excise Duty Increase) एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की भी घोषणा कर दी है। कर्नाटक सरकार का यह राहत पैकेज किसानों, एमएसएमई, हथकरघा बुनकरों, फूलों की खेती करने वालों के अलावा धोबी, नाई, ऑटो और टैक्सी चालकों को दी जाएगी।
राहत पैकेज के रूप में दिये जाएंगे 5000 5000 रुपये
जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ऐलान किया कि (Covid 19) कोविड-19 के चलते सर्विस प्रोफेशनल्स जैसे (Barbers) नाई और धोबियों का धंधा शहरी और ग्रामीण दोनों ही इलाकों में प्रभावित हुआ है। ऐसे में कर्नाटक सरकार ने पैकेज के तहत लगभग 2,30,000 नाइयों और करीब 60,000 धोबियों, टैक्सी ड्राइवरों, व अन्य छोटे मोटे काम कर अपना घर चलाने वालों को (Government gave Compensation) मुआवजे के तौर पर 5,000 रुपये प्रति व्यक्ति की मदद देने का फैसला किया है। इसके साथ ही (Small Shopkeepers) छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए दो महीने तक का फिक्स (Electricity Bill) बिजली का बिल माफ करने का भी फैसला लिया है।
किसानों को दिया जाएगा 25,000 रुपये का मुआवजा
वहीं सरकार ने फूलों की खेती करने वालों को राज्य सरकार ने फसलों के नुकसान के लिए प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। यह एक किसान के लिए अधिकतम 1 हेक्टेयर तक ही सीमित रहेगा। इसके अलावा सब्जी और फल उगाने वाले किसान अपनी उपज को लेकर बाजार जाने में सक्षम नहीं हैं इसलिए सरकार ने उनके लिए भी राहत पैकेज का ऐलान किया है।