जानें कितनी डिग्री पर चलाना चाहिए AC, सेहत और होगी पैसों की बचत

आसमान से बरसती आग से राहत पाने के लिए लोग एसी का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। पावर कंपनीज के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ला का कहना है, एसी के बारे में पूरी जानकारी न होने के लोग इसको 20-22 डिग्री पर चलाते हैं, लेकिन यह सही नहीं, एसी को 26 डिग्री पर चलाना ही फायदेमंद होता है। ऐसा करने से जहां बिजली की बचत होती है, वहीं सेहत भी ठीक रहती है।;

Update: 2019-05-18 10:19 GMT

आसमान से बरसती आग से राहत पाने के लिए लोग एसी का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। पावर कंपनीज के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ला का कहना है, एसी के बारे में पूरी जानकारी न होने के लोग इसको 20-22 डिग्री पर चलाते हैं, लेकिन यह सही नहीं, एसी को 26 डिग्री पर चलाना ही फायदेमंद होता है। ऐसा करने से जहां बिजली की बचत होती है, वहीं सेहत भी ठीक रहती है।

शुक्ला का कहना है, बढ़ती गर्मी के साथ घरों, कार्यालयों एवं अन्य स्थानों पर एयर कंडीशनर एवं कूलर-पंखों का उपयोग अधिकाधिक हो रहा है। इन बिजली उपकरणों के अधिक उपयोग से बिजली खपत में वृद्धि के साथ बिजली बिल भी अधिक आता है।

हम इन उपकरणों का उचित इस्तेमाल कर घरेलू बिजली के बचत में वृद्धि के साथ अपने स्वास्थ्य को भी सही रख सकते हैं। उन्होंने कहा, आमतौर पर देखने में आया है कि एसी का उपयोग करने वाले अधिकतर लोग एसी का टेंप्रेचर 20 से 22 पर रखते हैं और अधिक ठंड महसूस होने पर चादर का उपयोग करने लगते हैं।

इससे दो तरह के नुकसान का आकलन किया गया है। पहला इससे बिजली की अधिक खपत होती है, दूसरा शरीर के रोगग्रस्त होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने बताया, विद्युत क्षेत्र के विशेषज्ञों का मानना है कि एसी को अत्यंत कम तापमान में रखने पर कंप्रेशर अपने पूरी क्षमता के अनुरूप काम करने लगता है, भले ही वह 5 स्टार का क्यों न हो।

इससे बिजली की खपत ज्यादा होती है, अतः स्वाभाविक है कि बिजली के बिल में भी वृद्धि होगी। विद्युत विशेषज्ञों के आकलन के मुताबिक एसी के तापमान को 26 से 28 डिग्री पर रखना ही उचित होता है। प्रायः लोग तुरंत ठंडकता पाने के वहम में 20 या 21 डिग्री पर एसी चलाते हैं, जो कि अनेक दृष्टि से नुकसानदायक है।

एसी को 26 डिग्री पर रखकर चलाने के साथ ही पंखे को भी धीमी गति से चलाना ज्यादा श्रेयस्कर है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News