आपको भी बैंकों के काम में है रुचि तो बन सकते हैं बैंक मित्र, सैलरी के साथ मिलता है कमीशन
सरकारी बैंकों के साथ मिलकर काम करते हैं (Bank Mitra) बैंक मित्र। लोन लेने के समय भी मिलती है प्राथमिकता;
अगर आप पढ़े लिखे और बैंक के कामकाजों के जानकार हैं। इसमें रुचि भी रखतें हैं, लेकिन इसमें बैंक पीयो या अन्य दूसरे पद पर नौकरी नहीं मिल रही है, तो आप (Bank Mitra) बैंक मित्र भी बन सकते हैं। बैंक मित्र बनकर आप अपना दूसरा काम भी कर सकते हैं। साथ ही इसमें भी अपनी कमाई कर सकते हैं। जी हां बैंक मित्र बनकर आप न सिर्फ Month 2 से 5 हजार की कमाई कर सकते हैं बल्कि आपको (Loan) लोन लेने की जरूरत हो तो भी बैंक आपको प्राथमिकता देगा। साथ ही अच्छा खासा कमीशन पर ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं।
यह होते हैं बैंक मित्र
दरअसल, बैंक मित्र देहात क्षेत्रों में स्थित (Government Bank) सरकारी बैंकों में आने वाले अनपढ़ लोगों की मदद के लिए होते हैं। जो उन्हें फार्म भरने जैसे समेत चीजों में गलतियों को ठीक करने उनकी सहायता के साथ ही बैंक की योजनाओं (Bank Details) संबंधी जानकारी देते हैं। इसके साथ ही (Bank Mitra) बैंक मित्र खाते खुलवाने, बीमा करवाने, पैसे जमा करवाने, लोन दिलवाने, योजना बताने में लोगों की मदद करते हैं। इस तरह के काम यानि किसी भी व्यक्ति का खाता खोलने, पैसे जमा करवाने, पैसे निकालने, उसका (Credit Card) क्रेडिट कार्ड और बिल भुगतान करने पर बैंक मित्र को कमीशन दिया जाता है। इसके साथ ही दो से पांच हजार रुपये फिक्स मिलते है। जिसे इनकी कमाई भी अच्छी खासी हो जाती है।
बैंक मित्र को मिलता है यह बड़ा लाभ
इसके साथ ही सरकारी बैंकों में (Bank Mitra) बैंक मित्र को कमीशन और पैसे के साथ ही उनके खाते में प्रधान मंत्री जन धन योजना ( PMJDY ) के तहत 1.25 लाख रुपये का (Loan) ऋण भी दिया जाता है। इसमें से 50,000 रुपये का ऋण सामान के लिए, 25,000 रुपये का ऋण काम के लिए और 50,000 रुपये का कर्ज वाहन के लिए दिया जाता है। इसके साथ ही यह बहुत ही कम ब्याज दर पर दिया जाता है। साथ ही बैंक मित्र अपने दूसरे कार्य भी कर सकते हैं। उन्हें हमेशा बैंक में ही रहने के लिए बाधित नहीं किया जाता।