LIC की इस पॉलिसी में सिर्फ 100 रुपये में मिलेगा जीवन भर का सुरक्षा बीमा, इन लोगों को दी गई प्राथमिकता
100 रुपये सालाना देने पर हो जाएगा (Insurance Policy) बीमा, सरकार वहन करेगी प्रीमिया का आधा हिस्सा;
कोरोना संक्रमण की महामारी से दुनिया से लेकर देश में मचे हाहाकार के बीच आज हर किसी के लिए हेल्थ बीमा जरूरी कर दिया गया है। ऐसे में हर शख्स कम पैसों में बेस्ट हेल्थ बीमा को तलाश रहा है। इसके लिए अलग अलग कंपनियों ने भी स्कीम शुरू की है। अगर आप भी कम पैसों में (Health Policy) हेल्थ पॉलिसी तलाश रहे हैं तो आप के लिए एलआईसी की ये (Lic Insurance Policy) बीमा पॉलिसी बेस्ट हो सकती है। जी हां एलआईसी ने भी आम आदमी बीमा योजना (Aam Aadmi Bima Yojana) के नाम से एक प्लान शुरू किया है। हालांकि यह प्लान कंपनी ने मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए शुरू किया गया है। एलआईसी की (Aaj Aadmi Bima Yojana) आम आदमी बीमा योजना को भारत सरकार के (Finance Minister) वित्त मंत्रालय द्वारा लागू किया गया है। इस योजना के तहत (Life Insurance) लाइफ इंश्योरेंस कवरेज के लाभ के साथ-साथ राज्य के ग्रामीण भूमिहीन परिवार के मुखिया या विकलांगता को भी कवर किया जा सकता है। इसकी प्रीमियम भी सिर्फ 100 रुपये होगा।
LIC आम आदमी बीमा योजना के लिए सिर्फ यही लोग ले सकते हैं लाभ
दरअसल, LIC की विशेष (Aaj Aadmi Bima Yojana) आम आदमी योजना का लाभ वे लोग ले सकते हैं। जो गरीबी रेखा से नीचे हैं, या फिर किसी असंगठित क्षेत्र से जुडे हुए हैं, जिनके पास शहर में रहते हुए भी कोई पहचान नहीं है, या फिर ग्रामीण भूमिहीन हैं। ऐसे लोग इस (Policy) पॉलीसी का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही इस बीमा योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही यह बीमा योजना परिवार के मुखिया या घर के कमाने वाले सदस्य की हो सकती है।
योजना के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
LIC के अनुसार, आम आदमी बीमा योजना से जुड़ने के लिए आवेदक को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इनमें राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विद्यालय प्रमाण पत्र के साक्ष्य, वोटर आईडी, आधार कार्ड या सरकारी विभाग द्वारा प्रदान किया गया पहचान पत्र, लगा सकते हैं।
ऐसे मिलेगा बीमा का लाभ
इस बीमा योजना में सुरक्षा अवधि के दौरान बीमा धारक (Policy Holder) की साधारण मृत्यु होने पर बीमाकृत राशि 30000 रुपये दी जाएगी। वहीं अगर उक्त बीमा धारक की मौत एक्सीडेंट या फिर विकलांगता के कारण होती है तो पॉलिसी के हिसाब से नॉमिनी को 75,000 रुपये की राशि दी जाएगी। इसके साथ ही आंशिक विकलांगता के मामले में पॉलिसी के ओनर या फिर नॉमिनी को 37,500 रुपये दिये जाएंगे।
बीमा योजना का देना होगा यह प्रीमियम
इस बीमा योजना के तहत 30000 रुपये तक बीमा लेने के लिए प्रति व्यक्ति प्रीमियम 200 रुपये सालाना होगा। इसमें सुरक्षा निधि से 50 प्रतिशत राज्य सरकार या संघ क्षेत्र द्वारा वहन किया जाता है। ऐसे में (Insurance Apply) बीमा अप्लाई करने वाले को सिर्फ अपनी जेब से 100 रुपये ही देने होंगे।