LIC की सबसे बेस्ट पॉलिसी, 2 हजार रुपए में मिलेंगे 5 लाख रुपए, ऐसे उठाएं लाभ
एलआईसी (LIC) ने अपनी सबसे बेस्ट पॉलिसी जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang Policy) को पेश किया है। इस पॉलिसी के तहत आप 2 हजार रुपए के निवेश के साथ 5 लाख तक का लाभ उठा सकते हैं। आईए जानते हैं जीवन उमंग पॉलिसी के बारे में...;
भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी यानी एलआईसी (LIC) ने देश के लोगों के भविष्य को सवारने के लिए एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) को पेश किया है। एलआईसी की इस पॉलिसी में मात्र 2000 रुपए के प्रीमियम भुगतान कर 5 लाख रुपए का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल, एलआईसी ने लोगों के भविष्य को ध्यान में रखकर जीवन उमंग प्लान 845 (LIC Jeevan Umang Plan 845) नाम से पॉलिसी को पेश किया है। एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) में लोग निवेश कर आजीवन पैसे के रूप में पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कीम का अंक UIN: 512N312V01 है। इसकी खासियत की बात करें तो कंपनी पॉलिसीधारक को पूरे 100 वर्षों तक तय राशि देगी। यदि पॉलिसीधारक 100 साल पूरे कर लेता है, तो एलआईसी पूरा निवेश हुआ पैसा वापस कर देगा। यह स्कीम एक एंडॉवमेंट समेत जीवन बीमा है। वहीं, पॉलिसीधारक को सामान्य रिवर्सनरी समेत एडिशन बोनस दिया जाएगा। तो चलिए जानते हैं एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के बारे में...
जीवन उमंग के की-फीचर्स (LIC Jeevan Umang Policy Key Features)
1. यह योजना पूरी तरह से एंडॉवमेंट और जीवन बीमा पॉलिसी है।
2. 100 वर्षों तक मिलेगी तय रकम।
3. प्रीमियम की पेमेंट पर मिलेगा 8 प्रतिशत का सम एश्योर्ड।
4. पॉलिसीधारक को डेथ, मेच्योरिटी के लाभ के साथ टैक्स में राहत मिलेगी।
जीवन उमंग से होने वाले लाभ (LIC Jeevan Umang Policy Benefits)
1. डेथ बेनेफिट्स
1. यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु रिस्क कॉमेस्मेंट से पहले हो जाती है, तो कंपनी उसके नॉमिनी को भरे गए प्रीमियम की पूरी राशि वापस कर देती है। वहीं, अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु रिस्क कॉमेस्मेंट के बाद होती है, तो उसके नॉमिनी को सम एश्योर्ड की रकम दी जाएगी।
सम एस्शोर्ड की रकम इस क्रम में मिलेगा Sum Assured on Death
बेसिक सम एश्योर्ड + सामान्य रिवर्सनरी बोनस + फाइनल एडिशन बोनस
डेथ बेनेफिट पर मिलने वाली राशि पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगाया जाएगा। साथ ही अंडरराइटिंग फैसलों की वजह से बढ़ा हुआ प्रीमियम वापस नहीं होगा। प्रीमियम ईयर खत्म होने के बाद पॉलिसीधारक को 8 प्रतिशत की दर से बेसिक सम एश्योर्ड मिलना शुरू हो जाएगा। यह रकम पॉलिसीधारक के 100 वर्ष तक मिलती रहेगी। अगर पॉलिसीधारक 100 साल पूरे कर लेता है, तो उसको सम एश्योर्ड + रिवर्सनरी बोनस + फाइनल एडिशन बोनस मिलेगा।
लोन की सुविधा
इसके अलावा पॉलिसीधारक को इस योजना के तहत लोन की सुविधा मिलेगा। वहीं, कर्ज की दर लोन की अवधि को देखकर तय की जाएगी। यदि किसी कारणवश पॉलिसीधारक स्कीम को सरेंडर यानी वापस तभी कर सकता है, जब उसने 3 वर्ष तक लगातार प्रीमियम भर हो।
इस योजना से होने वाले अन्य लाभ
1. पॉलिसीधारक को इस योजना के तहत दुर्घटना मृत्यु और दिव्यांगता का लाभ दिया जाएगा।
2. इस स्कीम के तहत पॉलिसीधारक को दुर्घटना का लाभ दिया जाएगा।
3. न्यू टर्म अस्सुरंस राइडर
एलआईसी जीवन का उदाहरण (LIC Jeevan Umang Example)
समझ लिजिए की राम ने 35 वर्ष की आयू में जीवन उमंग योजना को खरीदा है।
सम एश्योर्ड की कीमत 5 लाख रुपए है।
वहीं, पॉलिसी टर्म 100 - योजना की उर्म, यानी 100-35 = 65 साल, तो इस हिसाब से राम को प्रीमियम पूरे 20 साल तक भरनी होगी। इन सभी चीज़ों की गणना करने के बाद साल के प्रीमियम की रकम 26,106 रुपए होगी, जिसमें टैक्स को भी जोड़ा जाएगा।
अगर राम की 7 साल प्रीमियम भरने के बाद मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को इस क्रम में रकम मिलेगी :-
10 गुणा सालाना प्रीमियम - 2,60,105 लाख रुपए
बेसिक सम एश्योर्ड + रिवर्सनरी बोनस + फाइनल एडिशन बोनस - 5,00,000 लाख रुपए + सम एश्योर्ड + फाइनल एडिशन बोनस
इस क्रम के अनुसार ही नॉमिनी को बीमित रकम मिलेगी।
अगर राम 100 वर्ष तक जीवित रहता है
अब कंपनी राम को सर्वाइवल के रूप में प्रति वर्ष 40 हजार रुपए देगी। इसके साथ ही जीवन बीमा कंपनी सम एश्योर्ड + रिवर्सनरी बोनस + फाइन बोनस भी दिया जाएगा।
एलआईसी उमंग की योग्यता (LIC Jeevan Umang Eligibility condition)
1. इस योजना में पॉलिसीधारक 1 लाख रुपए से ज्यादा का सम एश्योर्ड करवा सकता है।
2. पॉलिसीधारक 15, 20, 25 और 30 वर्ष तक की प्रीमियम अवधि चुन सकते है।
3. इस पॉलिसी में 3 महीने के बच्चें से लेकर 55 वर्ष की उर्म के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं।
4. प्रीमियम की अवधि 30 से लेकर 70 वर्ष में बंद हो जाएगी।
5. पॉलिसीधारक इस स्कीम में मासिक, तिमाही, छहमाही और सालाना के तहत प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
एलआईसी उमंग के लिए दस्तावेज (LIC Jeevan Umang Documents)
1. आधार कार्ड, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ
2. फोन का बिल
3. पासपोर्ट साइज फोटो
4. वेतान का प्रूफ
एलआईसी उमंग से जुड़ी अहम जानकारी (LIC Jeevan Umang Details)
पॉलिसी को इन कारणों की वजह से किया जा सकता बंद
यदि पॉलिसीधारक अतिरक्ति समय के बाद भी प्रीमियम का भुगतान नहीं करता है, तो कंपनी उसकी स्कीम को बंद कर देगी। इस योजना को 2 साल के अंदर दोबारा रिन्यू करवाया जा सकता है। साथ ही प्रीमियम की तारीख से पहले भी रिन्यू करवा सकते हैं।
LIC Jeevan Umang Policy PDF
फ्री लुक का समय
अगर पॉलिसीधारक को योजना से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी पसंद नहीं आती है, तो वह इस स्कीम को 15 दिनों के अंदर वापस कर सकता है। इसके बाद कंपनी पॉलिसीधारक को स्टैंप ड्यूटी समेत राइडर का चार्ज काटकर बाकि की राशि वापस कर देगी।
बता दें कि अगर आप भी जीवन उमंग पॉलिसी के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो आप इस लिंक पर क्लिक कर जानकारी हासिल कर सकते है। इसके अलावा आप इस लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भर सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App