LIC की सबसे बेस्ट पॉलिसी, 206 रुपए में उठा सकते हैं 27 लाख रुपए का लाभ
एलआईसी (LIC) ने बच्चों के भविष्य के लिए एलआईसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान 832 (LIC New Children's Money Bank Plan 832) लॉन्च किया है, इस पॉलिसी के तहत आप 206 रुपए का प्रीमियम भरकर 27 लाख रुपए का लाभ उठा सकते हैं, आइये जानते हैं न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक पॉलिसी के बारे में...;
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी एलआईसी (LIC) ने लोगों को ध्यान में रखकर एक पॉलिसी को लॉन्च किया है। एलआईसी की इस पॉलिसी के तहत लोग मात्र 206 रुपए के प्रीमियम भुगतान कर 27 लाख रुपए का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल, एलआईसी ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर न्यू चिल्ड्रन मनी बैंक प्लान 832 (New Children's Money Bank Plan 832) नाम से पॉलिसी को पेश की है। पॉलिसीधारक को पॉलिसी की मैच्योरिटी के समय पर 27 लाख रुपए की रकम मिलेगी। एलआईसी (LIC) ने न्यू चिल्ड्रन मनी बैंक प्लान 832 पॉलिसी को इसलिए रोल आउट किया है, क्योंकि आज के समय में महंगाई बहुत बढ़ गई है, जिससे बच्चों को उन्नत शिक्षा मिल सकें। वहीं, इससे बच्चों का भविष्य भी सवर जाएगा। इस पॉलिसी की मदद से आप अपने बच्चें की जिन्दगी के साथ उसके सपनें भी पूरे कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस स्कीम के बारे में...
ये भी पढ़ें :- ये हैं LIC की बेस्ट पॉलिसी, अब सिर्फ 9 रुपए में मिलेंगे 4.56 लाख रुपए, ऐसे उठाएं लाभ
पॉलिसी की मैच्योरिटी
जीवन बीमा कंपनी एलआईसी की नई न्यू चिल्ड्रन मनी बैंक प्लान 832 पॉलिसी की रकम आपको बच्चें के 25 साल पूरे होने पर मिलेंगे। उदाहरण के लिए यदि आपके बच्चे की उम्र 12 वर्ष है, तो आप पॉलिसी की रकम को 13 साल बाद ले सकते हैं, वहीं आपके बच्चे की उम्र 5 वर्ष है, तो आपको पॉलिसी की रकम 20 साल बाद मिलेगी।
इस पॉलिसी की खास बात के बारे में बात करें तो इसमें आपको प्रतिदिन सिर्फ 206 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, आप इस पॉलिसी को बच्चे के 1 से लकर 12 की उम्र के बीच खरीद सकते हैं और आपको 25 साल बाद पूरे 27 लाख रुपए की रकम मिलेगी। इस पॉलिसी के तहत अभिभावक इस पॉलिसी की रकम को बच्चे की शिक्षा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रीमियम भरने का समय
एलआईसी की पॉलिसी के तहत आप इसके प्रीमियम का भुगतान विभिन्न ऑप्शन में कर सकते हैं। आप प्रीमियम का भुगतान 6 महीने, 3 महीने और 1 महीने के हिसाब से कर सकते हैं। आपको बता दें कि आप इस पॉलिसी को 1 लाख रुपए के लिए भी खरीद सकते हैं।
पॉलिसी प्रीमियम की रकम
एक साल की कीमत :- 77,334 रुपए
6 महीने की कीमत :- 39,086 रुपए
3 महीने की कीमत :- 19,750 रुपए
1 महीने की कीमत :- 6,584 रुपए
ये भी पढ़ें :- बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के लिए LIC पॉलिसी, ऐसे उठाएं लाभ, जानें खास बातें
बता दें कि ऊपर बताई गई एलआईसी पॉलिसी प्रीमियम के भुगतान की रकम पहले साल के लिए है। पॉलिसीधारक को यह पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान पूरे 12 साल तर इन ऑप्शन के तहत करना होगा।
LIC New Children's Money Bank Plan 832 Benefits
LIC New Children's Money Bank Plan 832 Eligibility
New Children's Money Bank Plan 832 illustration
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App