LIC की शानदार पॉलिसी, 51 रुपए में उठाएं 2 लाख का लाभ
जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) एलआईसी (LIC) ने अपनी सबसे बेस्ट माइक्रो बचत पॉलिसी (Micro Bachat Plan) को पेश किया है, इस पॉलिसी के तहत आप 51 रुपए का प्रीमियम भरकर 2 लाख रुपए लाभ उठा सकते हैं। आईए जानते हैं इस स्कीम के बारे में...;
जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) यानी एलआईसी (LIC) ने माइक्रो बचत प्लान (Micro Bachat Plan) पेश किया है, जिसमे आप अच्छी-खासी सेविंग कर सकते हैं। महंगाई के दौर में लोगों के खर्चें इतने बढ़ गए हैं कि उनका पूरा वेतन इनमें ही खर्च हो जाता है। यही वजह है कि लोग अपने और अपने परिवार के भविष्य के लिए सेविंग नहीं कर पाते हैं। ऐसे में लोग पैसे की बचत के लिए पॉलिसी खरीद सकते हैं। ये पॉलिसियां लोगों को कई सेवाओं का लाभ देती हैं, जिसमें उन्हें कम निवेश में ज्यादा रिटर्न मिलता है। देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) ने माइक्रो बचत नाम की पॉलिसी को पेश किया है, आइये जानते हैं एलआईसी की माइक्रो बचत प्लान पालिसी (LIC Micro Bachat Plan Policy) के बारे में...
ये भी पढ़ें :- LIC की सबसे बेस्ट पॉलिसी, 206 रुपए में उठा सकते हैं 27 लाख रुपए का लाभ
जीवन बीमा निगम की माइक्र बचत पॉलिसी में ग्राहक 50,000 से लेकर 2,00,000 रुपए तक का इंश्योरेंस ले सकते हैं। वहीं, इस प्लान को ग्राहक 10 वर्ष से लेकर 15 वर्षों के लिए खरीद सकते हैं। यदि लोगों को एलआईसी की यह पॉलिसी पसंद नहीं आती है, तो वह इसे 30 दिन के भीतर वापस कर सकते हैं।
उदाहारण के तौर पर अगर कोई भी व्यक्ति इस स्कीम को 15 साल के लिए चुनता है, तो उसे प्रति वर्ष 5,116 रुपए का प्रीमियम भरना होगा। लोग इस स्कीम के तहत लोन भी ले सकते हैं, लेकिन लोगों लोन की राशि बीमा की रकम का 60 से लेकर 70 फीसद हिस्से के रूप में दी जाएगी।
एलआईसी माइक्रो बचत स्कीम को 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष की उम्र वाले व्यक्ति खरीद सकते हैं। वहीं, इस स्कीम के तहत लोगों को इनकम टैक्स में छूट भी मिलेगी और कई शानदार सेवाएं भी मिलेगी।
वहीं, एलआईसी अपने पॉलिसी के तहत 15, 12 और 10 वर्ष तक प्रीमियम भरने का समय देती है। यदि 18 वर्ष के व्यक्ति 15 साल के लिए पॉलिसी लेता है, तो उसे 51.5 रुपए का प्रीमियम भरना होगा। साथ ही अगर 25 वर्ष का व्यक्ति पॉलिसी लेता है, तो उसे 51.60 रुपए का और 35 वर्ष के व्यक्ति को 52.20 रुपए का प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
पॉलिसीधारक जितनी राशि की पॉलिसी चुनेंगे, तो उनको उतना ही एनुअल यानी वार्षिक प्रीमियम भरना होगा। इसके तहत पॉलिसीधारक 2,524 रुपए से लेकर 17,612 रुपए तक का एनुअल प्रीमियम भर सकते हैं।
पॉलिसी की मैच्योरिटी की बात करें तो अगर पॉलिसीधारक टर्म पूरा करता है, तो उसे किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होगा। साथ ही उन्हें लॉयल्टी एडिशन भी मिलेगा।
बीमा की रकम के साथ मिलेगा लॉयल्टी एडिशन
1. अगर पॉलिसीधारक की मौत पॉलिसी की अवधि में हो जाती है, तो उसे इंश्योरेंस का पूरा पैसा मिलेगा।
2. वहीं, यदि पॉलिसीधारक की मौत पॉलिसी की मैच्यूरिटी की तारीख से पहले हो जाती है, तो बीमा की रकम के साथ लॉयल्टी एडिशन मिलेगा।
3. पॉलिसीधारक की मृत्यु पॉलिसी टर्म के दौरान हो जाती है, तो एलआईसी उसका बचा हुआ प्रीमियम भरेगी।
ये भी पढ़ें :- आजीवन पेंशन के लिए LIC की ये पॉलिसी है सबसे बेस्ट, करें 5 लाख का निवेश, जीवनभर मिलेंगे 8 हजार रुपए
आपको बता दें कि एलआईसी की माइक्रो बचत पॉलिसी अपने ग्राहकों को लोन की सुविधा भी दे रही है। लेकिन लोन प्राप्त करने के लिए पॉलिसीधारक को तीन साल लगातार प्रीमियम भरना होगा। इसके अलावा एलआईसी स्कीम में सेक्शन 80सी धारा के तहत इनकम टैक्स में छूट दी जा रही है। अगर आप एलआईसी माइक्रो बचत पॉलिसी के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं, तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Micro Insurance Plans / Micro Bachat Plan Form
Micro Insurance Plans Hindi PDF / Micro Bachat Plan PDF Hindi
Life Insurance Corporation Micro Bachat Plan PDF
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App