Aadhaar Voter Card Link: इन 4 स्टेप्स से होगा आधार कार्ड से वोटर आईडी कार्ड का लिंक

Aadhaar Voter Card Link: आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड के साथ लिंक करने के मामले पर कानून मंत्रालय ने चुनाव आयोग की मांग को मान लिया है। अगर ये लागू होता है तो आप घर बैठे भी इसे लिंक कर सकते हैं।;

Update: 2020-01-24 06:58 GMT

Aadhaar Voter Card Link: आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड के साथ लिंक करने के मामले पर चुनाव आयोग के फैसले को कानून मंत्रालय ने आज हरी झंडी दे दी है। इस मामले में कानून मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि आधार के साथ वोटर कार्ड को लिंक करने पर पहले यह तय करना जरुरी है कि डेटा चोरी के पुख्ता इंतजाम किए जाए। चुनाव आयोग ने कहा है कि आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड के साथ लिंक करने के पहले सुरक्षा का इंतजाम किया जाए।

आप घर बैठे इन आसान तरीकों से वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन आधार से लिंक कर सकते है। जानें पूरी प्रकिया।

- वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन आधार से लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट www.eci.nic.in या www.nvsp.in पर जाना होगा।

- इसके बाद अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, शहर और राज्य का नाम जैसी डिटेल्स सबमिट करनी होगी। डिटेल्स सबमिट करने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा। अगर आपकी डिटेल्स सही पाई गई तो फिर वेबसाइट पर आपकी पूरी डिटेल्स फोटो सहित आ जाएगी।

- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पॉप-अप पेज आएगा, जिसके बाद आपको एक बार फिर से अपना नाम, आधार नंबर, वोटर आईडी कार्ड नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल या फिर ईमेल सबमिट करना होगा।

- सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें कहा जाएगा कि आपकी ऐप्लिकेशन को रजिस्टर्ड कर लिया गया है। 

Tags:    

Similar News