MG Hector एसयूवी की इस दिन होगी बुकिंग शुरू, देगी एक्सयूवी 500 को कड़ी चुनौती, जानें कीमत और स्पेक्स
कार निर्माता कंपनी MG Motors ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कदम रख दिया है। इसके साथ ही एमजी मोटर्स ने भारत में 15 मई 2019 MG Hector एसयूवी को लॉन्च किया है और साथ ही इसमें खास स्पेसिफिकेशन्स भी दिए हैं।;
कार निर्माता कंपनी MG Motors ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कदम रख दिया है। इसके साथ ही एमजी मोटर्स ने भारत में 15 मई 2019 MG Hector एसयूवी को लॉन्च किया है और साथ ही इसमें खास स्पेसिफिकेशन्स भी दिए हैं।
वहीं, एमजी मोटर्स के डीलर्स ने एमजी हेक्टर एसयूवी के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है, लेकिन अब कंपनी ने अधिकारिक रूप से अपनी नई एसयूवी एमजी हेक्टर की बुकिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है।
कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स की नई एसयूवी एमजी हेक्टर की भारत में बुकिंग 4 जून 2019 से शुरू हो जाएगी और इसके साथ ही इस दिन एमजी मोटर्स फ्लैगशिप आउटलेट भी शुरू हो जाएंगे।
जो ग्राहक एमजी मोटर्स की नई एसयूवी एमजी हेक्टर को खरीदने के विचार बना रहे हैं, वे इस कार को कंपनी के सेंटर से बुक कर सकते हैं। एमजी मोटर्स ने ग्राहकों के लिए देश के 50 शहरों में एमजी सेंटर को ओपन किया है।
इसके अलावा ग्राहक एमजी हेक्टर एसयूवी को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट www.mgmotor.co.in से भी प्री-बुक कर सकते हैं। लेकिन अब तक कंपनी ने एमजी हेक्टर की कीमत का खुलासा नहीं किया है। यह संभावनाएं जताई जा रही है कि कंपनी जून के मिड में एमजी हेक्टर की कीमत की घोषणा कर सकती है।.
एमजी मोटर्स ने एमजी हेक्टर एसयूवी में 143 हॉर्स पावर वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है और इसके साथ ही 170 हॉर्स पावर का 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है। साथ ही आने वाले समय में कंपनी एमजी हेक्टर का मिल्ड हाइब्रिड वर्जन भी लॉन्च कर सकती है।
एमजी हेक्टर की लंबाई की बात करें तो इस एसयूवी की लंबाई 4,655 एमएम है, जो 5 सीटर मॉडल है। कंपनी के सुत्रों से जानकारी मिली है कि कंपनी 2020 तक एमजी हेक्टर का 7 सीटर मॉडल भी लॉन्च कर सकती है।
एमजी मोटर्स ने एमजी हेक्टर एसयूवी में 10.4 इंच का टच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो कि कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी ने एमजी हेक्टर मेीं पैनोरामिक सनरूफ, 6 एयरबैग्स, 17 इंच का एलॉय व्हील के साथ कई सारे खास फीचर्स दिए हैं। अगर एमजी हेक्टर की कीमत की बात करें तो कंपनी इसकी कीमत 15 लाख से लेकर 20 लाख रुपए के बीच रख सकती है।
बता दें कि कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स की एमजी हेक्टर महिंद्रा एक्सयूवी 500, जीप कंपास के साथ टाटा की नई एसयूवी टाटा हैरियर को कड़ी टक्कर दे सकती है। महिंद्रा ने एक्सयूवी 500 की 12.31 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App