Mi CC9 Meito कस्टम एडिशन स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, जानें इसकी खूबियां

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द ही भारत समेत कई देशों में अपनी सबसे खास और नई सीरीज़ एमआई सीसी सीरीज़ (CC Series) के नए स्मार्टफोन सीसी9 माइटू कस्टम एडिशन (Mi CC9 Meito Custom Edition) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।;

Update: 2019-06-29 04:38 GMT

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही भारत समेत कई देशों में अपनी सबसे खास और नई सीरीज़ एमआई सीसी सीरीज़ (CC Series) के नए स्मार्टफोन सीसी9 माइटू कस्टम एडिशन (Mi CC9 Meito Custom Edition) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

14 साल के इस लड़के ने बनाया अब तक का सबसे खतरनाक 'वायरस', स्मार्ट टीवी से लेकर कई गैजेट्स को कर रहा है हैक

वहीं, अब जानकारी मिली है कि कंपनी सीसी9 माइटू कस्टम एडिशन को 2 जुलाई 2019 को लॉन्च करेगी। इसके अलावा सीसी सीरीज़ के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही सीसी 9 कस्टम एडिशन स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स की तस्वीर लीक हो चुकी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News