Motorola One Action स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, जानें इसके संभावित फीचर और कीमत

मोटोरोला (Motorola) अपनी नई सीरीज मोटोरोला वन के तहत नया मोटोरोला वन एक्शन (Motorola One Action) स्मार्टफोन को 23 अगस्त 2019 को दुनिया के दिग्गज स्मार्टफोन बाजार में उतारने वाला है। वहीं, अमेज़न ने भी अपनी साइट पर इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी लिस्ट की हैं।;

Update: 2019-08-10 03:16 GMT

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) अपनी लेटेस्ट मोटोरोला वन सीरीज के एक और नए मोटोरोला वन एक्शन (Motorola One Action) स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस फोन को 23 अगस्त 2019 के दिन पेश करेगी और इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजना भी शुरू कर दिया हैं। वहीं, ई-कॉमर्स साइट अमेज़न ने जर्मनी में इस फोन से जुड़ी अहम जानकारी को सांझा किया है। दूसरी ओर मोटोरोला वन एक्शन के फीचर्स कई बार लीक हो चुके हैं।

मोटोरोला ने अपनी प्रेस रिलीज में अगामी मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी है। साथ ही कंपनी इससे जुड़ा #CaptureTheAction हैशटैग शेयर किया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और पंच होल कैमरा दे सकती है। साथ ही इसका रेजोल्यूशन 1080*2520 पिक्सल हो सकता है।

मोटोरोला इस फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 9609 एसओसी प्रोसेसर दे सकता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज हो सकती है। इसके अलावा कंपनी इसमें 4 जीबी रैम समेत 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दे सकती है। वहीं, मोटोरोला इस फोन को मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट की कीमत के साथ लॉन्च कर सकता है।

मोटोरोला वन एक्शन का कैमरा

मोटोरोला अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकता है। इस सेटअप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक वाइड एंगल का सेंसर शामिल हो सकता है। लेकिन अब तक तीसरे सेंसर की जानकारी नहीं मिली है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई और हेडफोन जैक दे सकती है। साथ ही 3,500 एमएएच की बैटरी भी देगी। मुमकिन है कि यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

बता दें कि मोटोरोला के नए वन एक्शन स्मार्टफोन के सभी फीचर्स की जानकारी अमेज़न जर्मनी ने शेयर की हैं। लेकिन कंपनी ने अब तक साफ नहीं किया है कि यह स्पेसिफिकेशन फोन में होंगे या नहीं। मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन की पूर्ण जानकारी लॉन्च होने के बाद ही मिलेगी। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News