Motorola का Motorola One Vision हुआ लॉन्च, दमदार कैमरे और स्टॉक एंड्रॉयड से है लैस, जानें खूबियां

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने नया और दमदार स्मार्टफोन One Vision को ब्रजील में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने नए फोन वन विजन स्मार्टफोन में स्टॉक एंड्रॉयड सपोर्ट दिया है, क्योंकि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का पार्ट है।;

Update: 2019-05-16 04:52 GMT

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने नया और दमदार स्मार्टफोन One Vision को ब्रजील में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने नए फोन वन विजन स्मार्टफोन में स्टॉक एंड्रॉयड सपोर्ट दिया है, क्योंकि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का पार्ट है।

इसके साथ ही मोटोरोला ने वन विजन स्मार्टफोन में कई सारे खास फीचर्स दिए हैं, जिसमें सिनेमैटिक स्क्रीन के साथ पंच होल डिस्प्ले शामिल हैं। इससे पहले मोटोरोला के नए स्मार्टफोन वन विजन को लेकर कई सारी रिपोर्ट लीक हुई थी। चलिए जानते है मोटोरोला वन विजन की कीमत और फीचर्स के बारे में...

Motorola One Vision की कीमत

मोटोरोला ने अपने नए फोन वन विजन की कीमत युरोप में 299 यूरो यानि करीब 23,500 रुपए हो सकती है। लेकिन अब तक जानकारी नहीं मिली है कि मोटो वन विजन स्मार्टफोन को कब तक बाकि स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करेगी।

वहीं, मोटोरोला का नया फोन मोटो वन विजन BIS वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फोन भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है।

Motorola One Vision के फीचर्स

1. मोटोरोला अपने नए फोन मोटो विजन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन के डिस्प्ले को सिनेमा विजन नाम दिया है।

2. मोटोरोला ने अपने नए फोन मोटो विजन में Exynos 9609 चिपसेट दिया है और साथ ही इसमें 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है।

3. मोटोरोला ने नए फोन मोटो वन विजन में एंड्रॉयड 9.0 पाई का सपोर्ट दिया है।

Motorola One Vision का कैमरा

मोटोरोला ने मोटो वन विजन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। वहीं, मोटोरोला का वन विजन का कैमरा नाइन मोड फीचर से भी लैस है और यह कैमरा बेहतर फोटो के साथ वीडियो शूट करता है। दूसरी तरफ कंपनी ने विजन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

Motorola One Vision की कनेक्टिविटी

मोटोरोला ने कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने मोटो वन विजन में ब्लूटूथ 5.0, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो पोर्ट, Dolby Audio सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही कंपनी ने वन विजन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी है जो कि ट्रबो पावर चार्जिंग फीचर से लैस है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News