NASA खास अभियान पर कर रहा है काम, जल्द शानि ग्रह के चांद Titan पर भेजा जाएगा ड्रोन

अमेरिका (America) की स्पेस एजेंसी नासा (NASA) अपने अब तक के सबसे खास अभियान पर काम कर रही है। नासा जल्द ही शनि ग्रह के सबसे बड़े चांद टाइटन (Titan) पर ड्रोन भेजने की तैयारी कर रही है।;

Update: 2019-06-29 06:41 GMT

अमेरिका (America) की स्पेस एजेंसी नासा (NASA) अपने अब तक के सबसे खास अभियान पर काम कर रही है। नासा जल्द ही शनि ग्रह के सबसे बड़े चांद टाइटन (Titan) पर ड्रोन भेजने की तैयारी कर रही है।

नासा का टाइटन पर ड्रोन भेजने का मिशन प्रतिस्पर्धी 'न्यू फ्रंटियर्स' के कार्यक्रम का हिस्सा है और इसने न्यू होराइजन अंतरिक्ष यान को लॉन्च किया था। इस यान ही ने बौने ग्रह यम का पता लगाया था।

अब Realme C2 स्मार्टफोन सिर्फ 99 रुपए में, आज होगी बंपर सेल शुरू, ऐसे उठाएं लाभ


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News