New Year 2020 : नए साल में OnePlus की सेल , Amazon India और OnePlus ने मिलकर किया लांच
New Year 2020 : नए साल में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India और OnePlus दोनों साथ में OnePlus New Year का सेल लेकर आए हैं। जो 4 जनवरी 2020 तक चलेगी।;
New Year 2020 : नए साल पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) और वनप्लस सेल (OnePlus) दोनों साथ में OnePlus New Year सेल लेकर आए हैं। जो 4 जनवरी 2020 तक चलेगी। इस सेल में OnePlus मोबाईल फोन के खरीद पर ई-कॉमर्स कंपनी 3000 रुपये तक का आपको छूट दी जाएगी। इस सेल के दौरान ग्राहक को OnePlus 7T, OnePlus 7 Pro और OnePlus 7T Pro जैसे मोबाईल फोन पर एमआरपी पर अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
जानें मोबाईल फोन पर छूट मिलने की प्रक्रिया
मोबाईल फोन की खरीद पर छूट पाने के लिए HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड और EMI से ही पेमेंट करनी होगी। तभी आप इस छूट का लाभ उठा सकेगें। इस सेल के दौरान ग्राहक 12 महीने की नो–कॉस्ट ईएमआई पर मोबाईल खरीद सकते हैं। OnePlus 7T स्मार्टफोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट फोन पर 1,500 रुपये का छुट मिलने पर 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि बाजार में खरीदने पर वनपल्स 7टी का दाम 37,999 पड़ेगा। वहीं 256GB स्टोरेज मॉडल वाले मोबाईल फोन को सेन के समय 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसके साथ ही OnePlus 7T फोन को 1,500 रुपये के डिस्काउंटेड पर भी खरीदा जा सकता है। यह डिस्काउंट HDFC के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट सेल के समय 39,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB वेरिएंट को 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इस स्मार्टफोन का मार्केट प्राइस 48,999 रुपये है। ग्राहक HDFC Bank के कार्ड से पेमेंट कर इस फोन को 2,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसी तरह OnePlus 7T Pro और OnePlus 7T Pro McLaren Edition मोबाईल फोन पर 3000 रुपये के छूट पर खरीदे जा सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App