स्मार्टफोन लवर्स के लिए गुड न्यूज, बाजार में जल्द सस्ते फोन उतारेंगी कंपनियां, जानें कौन से हैं वह स्मार्टफोन
अच्छी सेल्फी लेने वाले सस्ते स्मार्टफोन के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्मार्टफोन कंपनियां जल्द ही भारत के बाजार में स्मार्टफोन लाॅन्च करने जा रही है।;
स्मार्टफोन के चाहने वालों के लिए साल 2020 बेहद अच्छा है। मोबाइल कंपनियां मार्केट में नए फोन उतारने जा रही है। जिसमें कुछ नए फीचर्स उपलब्ध होंगे। नोकिया, ओप्पो, वन प्लस, सैमसंग गैलेक्सी, एपल आईफोन बनाने वाली सभी कंपनियां बाजार में नए उप्पाद उतारने की तैयारी में हैं। यह सभी नई मोबाइल टेक्नोलॉजी से लैस होंगे। आइए बाजार में आने वाले कुछ नए स्मार्टफानों के बारे में विस्तार से जानें।
नोकिया 5जी फोन (Nokia 5G Smartphone)
नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने पिछले दिनों बताया था कि वह 2020 में अपना सस्ता नोकिया 5जी फोन बाजार में जल्द लाने वाली है। अमेरिका में यह फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। उसके बाद इसे भारत में उतारा जाएगा। सस्ती कीमत वाले इस फोन को लेकर कंपनी भी उत्साहित है। यह नोकिया 5जी फोन स्नैपड्रैगन 855 एसओसी, एक्स55 मॉडम पेयरड 5जी कनेक्टिविटी के साथ होगा।
दूसरा डिवाइस और मिड-रेंज का हो सकता है, जो स्नैपड्रैगन 700 सीरीज चिपसेट के साथ पॉवर्ड होगा। भारत में 5 जी की सेवाएं इसी साल से शुरू हो सकती हैं। कंपनी ने अभी इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
ओप्पो ए-5 2020 (Oppo A5 2020)
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो की ओर से Oppo A5 2020 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया गया था। भारत में डिवाइस का 6 जीबी रैम वेरियंट इंट्रोड्यूस होने के एक दिन बाद बी कंपनी की ओर से बाकी वेरियंट्स की कीमत में कटौती की गई है। A5 2020 3 जीबी रैम मॉडल की कीमत 11,990 रुपये से घटाकर 11,490 रुपये कर दी गई है।
वहीं, दूसरे 4 जीबी रैम वेरियंट को 12,990 रुपये की जगह अब 11,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस तरह 3 जीबी रैम वेरियंट्स पर 500 रुपये और 4 जीबी रैम वेरियंट पर 1,000 रुपये का प्राइस-कट दिया गया है। ओप्पो की A-सीरीज के हैंडसेट को लॉन्च के बाद से मिला यह दूसरा प्राइस कट है। कंपनी की ओर से कन्फर्म कर दिया गया है कि स्मार्टफोन्स की नई कीमत 1 जनवरी 2020 से देशभर के सभी रिटेल स्टोर्स पर लागू होगी। ओप्पो की A-सीरीज कंपनी की ऑफलाइन फर्स्ट सीरीज है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का नैनो वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला 3+ प्रोटेक्शन, सनलाइट स्क्रीन, ब्लू लाइट फिल्टर के साथ नाइट शील्ड दी गई है। स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से पावर्ड है।फोन Android Pie पर बेस्ड ColorOS 6.1 पर चलता है। फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है।
फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का 119 डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। इसके अलावा, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo A5 2020 में रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।
वनप्लस 8 लाइट (OnePlus 8 Lite)
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस इस साल वन प्लस 8 लाइट को लॉन्च कर सकती है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस अगामी स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट देगा।इसके साथ ही वनप्लस 8 लाइट का डिस्प्ले वनप्लस 7 से थोड़ा बढ़ा हो सकता है। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में ऑडियो जैक नहीं मिलेगा। हालांकि, कंपनी इस फोन में फास्ट चार्जिंग फीचर देगी। इस फोन की असल कीमत और फीचर्स की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।
सैमसंग गैलेक्सी एस11 (Samsung Galaxy S11)
सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी एस11 को नए साल में लॉन्च करने वाली है। संभावित फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस डिवाइस में 6.4 और 6.2 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा कंपनी इस स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वर्जन को 6.4 और 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ उतार सकती है। इस साल तीन स्मार्टफोन Galaxy S11, S11+ और कम कीमत वाला S11e लॉन्च किया जाएगा। इनमें नोट 10 की तरह पंच होल डिस्प्ले जाएगा, जो अल्ट्रा स्लिम बेजल और कर्व्ड किनारों के साथ होगा।
गैलेक्सी एस11 और एस11 प्लस में 6.7 इंच और 6.9 इंच की QHD AMOLED स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। वहीं, गैलेक्सी S11e में 6.4 इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है।
108 मेगापिक्सल का धांसू कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी S11 और S11+ में 108 मेगापिक्सल का धांसू कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा 5x पेरिस्कोप लेंस और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस दिया जा सकता है। इन तीन कैमरों के अलावा एक टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) 3D सेंसर भी दिया जा सकता है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S11e में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ही दिया जाएगा। इसके अलावा गैलेक्सी एस11 सीरीज में या तो स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट या Exynos 990 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
ड्यूल लेंस प्राइमरी कैमरा
यह सैमसंग का दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। इसमें पंच होल सेल्फी कैमरा के साथ फोल्डेबल Infinity-O डिस्प्ले दिया जा सकता है। एक सेकंडरी डिस्प्ले बाहर की तरफ भी होगा। इसमें ड्यूल लेंस प्राइमरी कैमरा दिया होगा।
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस फोन (Microsoft Surface Phone)
माइक्रोसॉफ्ट ने अक्टूबर 2019 में Microsoft Surface Phone ग्लोबल लेवल पर पेश किया था, लेकिन तब इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिली थी। हालांकि, इस डिवाइस को नए साल की शुरुआत में पेश किए जाने की उम्मीद है।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस स्मार्टफोन में क्वाड एचडी स्क्रीन देगी, जिसका रिजॉल्यूशन 2560 x 1440 पिक्सल होगा। साथ ही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए क्लियर ब्लैक गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट दिया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इस फोन के बैक में 21 मेगापिक्सल का प्योरव्यू के साथ Zeiss 6-लेंस दिया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस मिल सकता है।
आईफोन एसई 2 (iPhone SE 2)
एपल आईफोन सीरीज के किफायती फोन एसई 2 (iPhone SE 2) को नए साल में लॉन्च कर सकता है। इस डिवाइस को लेकर कई रिपोर्ट लीक हुई हैं, जिनमें कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगामी एसई 2 की कीमत को 399 डॉलर (28,000 रुपये) रखेगी। साथ ही इस फोन का प्रोडक्शन फरवरी से शुरू हो जाएगा। फीचर्स की बात करें आईफोन एसई 2 को पुराने आईफोन 8 जैसा डिजाइन दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को इस फोन में टच आईडी बटन मिल सकता है।
सैमसंग फोल्ड स्मार्टफोन (Samsung second Fold)
सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। गैलेक्सी फोल्ड पहली सेल के दौरान आउट ऑफ स्टॉक भी हो गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरियन कंपनी नए साल में गैलेक्सी फोल्ड के दूसरे वर्जन को पेश करेगी। लीक रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को इस डिवाइस में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। लेकिन, कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।
आइफोन 12 (iphone 12)
एपल ने सितंबर 2019 में आईफोन 11 सीरीज को लॉन्च किया था। इसके बाद से ही उम्मीद लगाई जा रह है कि कंपनी आने वाले साल में आईफोन 12 को बाजार में उतारेगी।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने आइफोन 12 में स्क्वायर शेप कैमरा, 5जी कनेक्टिविटी और ओएलईडी डिस्प्ले देगी। इसके अलावा आइफोन 12 के तीन वेरिएंट को पेश किया जा सकता है। हालांकि, अब तक कंपनी ने आइफोन 12 सीरीज को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
गूगल पिक्सल 5 (Google Pixel 5)
गूगल ने अक्टूबर में पिक्सल 4 सीरीज को लॉन्च किया था। यूजर्स को इस सीरीज के डिवाइसेज में लेटेस्ट फीचर्स मिले थे। हाल ही में एक रिपोर्ट लीक हुई थी, जिसमें पिक्सल 5 सीरीज को लेकर जानकारी मिली थी। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी पिक्सल 5 सीरीज को नए साल में लॉन्च करेगी। लेकिन, इस फोन के फीचर्स और लॉन्चिंग डेट अब तक सामने नहीं आई हैैं।