Oneplus जल्द ही लांच करेगा कॉन्सेप्ट वन स्मार्टफोन, सबसे अलग है फीचर लुक

Oneplus ने अपने पहला स्मार्टफोन Concept One जल्द ही लांच करने जा रहा है। साल के पहले माह में अपने ग्राहकों के लिए कुछ नया पेश किया है, जो इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास पैनल के जरिए स्मार्टफोन के कैमरे को पारदर्शी या अपारदर्शी कर सकते है।;

Update: 2020-01-08 16:04 GMT

Oneplus ने अपने पहला स्मार्टफोन Concept One जल्द ही लांच करने जा रहा है। साल के पहले माह में अपने ग्राहकों के लिए कुछ नया पेश किया है, जो इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास पैनल के जरिए स्मार्टफोन के कैमरे को पारदर्शी या अपारदर्शी कर सकते है।

वहीं जानकारी के मुताबिक Oneplus का यह पहला Concept One स्मार्टफोन है। इससे पहले McLaren के साथ साझेदारी कर Concept One को बनाया गया था। कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन में एक खास इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास पैनल दिया गया है, जो कैमरे को पारदर्शी या अपारदर्शी होने में मात्र 0.7 सेकेंड्स का समय लगता है। 

OnePlus Concept One का डिजाइन McLaren के 720S स्पाइडर स्पोर्ट्स कार से इंस्पायर्ड है, जो कैमरे को पारदर्शी या अपारदर्शी कर सकता है। साथ ही इस फोन के बैक में लेदर पैनल का इस्तेमाल किया गया है। हांलाकि कंपनी ने इस फोन को लांच करने के लिए अभी कोई तारीख का ऐलान नहीं किया है।

वनप्लस कॉनसेप्ट वन कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें मौजूद इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास ऑर्गेनिक पार्टिकल्स हैं जो चाहे गए स्टेट में शिफ्ट होने के लिए करंट से रिएक्ट करता है। इस ट्रिक के अलावा भी ये पैनल बेहद तेज लाइट में शूटिंग के दौरान कैमरों के लिए पोलेराइजिंग फिल्टर के तौर पर इस्तेमाल होगा। इसे कैमर ऐप में प्रो मोड से ऑन किया जा सकता है और ये लोवर ISO और लॉन्ग शटर के लिए अलाउ होगा। 

OnePlus Concept की जानें खास फीचर

स्मार्टफोन में एक खास इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास पैनल दिया गया है

फोन के बैक में लेदर पैनल का इस्तेमाल किया गया है

कैमरे को पारदर्शी या अपारदर्शी करने के लिए महज 0.7 सेकेंड्स का समय लगता है।

इस कैमरे ऐप में प्रो मोड से ऑन किया जा सकता है।

इस पैनल को ऑपरेट होने के लिए लगभग जीरो पॉवर की जरूरत होती है।

Tags:    

Similar News