खुशखबरी: Oppo के इन स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, जानें नई कीमत और खास फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने ग्राहकों के लिए अपने दो स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती की है। ओप्पो ने Oppo A7 के 4 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत में 1,000 रुपए और Oppo R17 Pro की कीमत में 10,000 रुपए की कटौती की है।;

Update: 2019-05-23 02:02 GMT

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने ग्राहकों के लिए अपने दो स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती की है। ओप्पो ने Oppo A7 के 4 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत में 1,000 रुपए और Oppo R17 Pro की कीमत में 10,000 रुपए की कटौती की है।

वहीं कंपनी ने अपने दोनों स्मार्टफोन ओप्पो ए7 और ओप्पो आर 17 प्रो में कई सारे खास फीचर्स दिए हैं, जो कि इन दोनों को बाकि स्मार्टफोन्स से बेहतर साबित करते हैं। चलिए जानते हैं ओप्पो के दोनों फोन की नई कीमत और फीचर्स के बारे में.....

Oppo A7 और Oppo R17 Pro की नई कीमत

ओप्पो ने दोनों फोन की कीमत में कटौती के बाद ओप्पो ए7 के 4 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 13,990 रुपए रखी है। इसके साथ ही ओप्पो आर 17 प्रो की कीमत 29,990 रुपए रखी है। वहीं, चीन की कंपनी ओप्पो ने आर 17 प्रो को 39,990 रुपए में लॉन्च किया था।

Oppo R17 Pro के फीचर्स

1. ओप्पो ने इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जो कि गोरिल्ला ग्लास 6 से लैस है।

2. कंपनी ने ओप्पो आर 17 प्रो में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम+128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

3. कंपनी ने इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल, 20 मेगापिक्सल और टोफ 3डी स्टेरियो सेंसर दिया है। वहीं, कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

4. कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News