Oppo ने दमदार स्मार्टफोन Oppo A9x को किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A9x को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले ओप्पो ने ओप्पो ए9 स्मार्टफोन को बीते महीने लॉन्च किया था। ओप्पो ने अपने नए फोन ओप्पो ए9एक्स में 48 मेगापिक्सल के कैमरे का साथ कई खास सेंसर्स दिए हैं।;

Update: 2019-05-18 02:40 GMT

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A9x को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले ओप्पो ने ओप्पो ए9 स्मार्टफोन को बीते महीने लॉन्च किया था। ओप्पो ने अपने नए फोन ओप्पो ए9एक्स में 48 मेगापिक्सल के कैमरे का साथ कई खास सेंसर्स दिए हैं।

इसके अलावा ओप्पो ने नए स्मार्टफोन ओप्पो ए9एक्स में पावरफुल बैटरी के साथ बैक में शानदार ग्रेडिएंट डिजाइन दिया है। यह भी मना जा रहा है कि ओप्पो का नया स्मार्टफोन ओप्पो ए9एक्स ओप्पो ए9 का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है, लेकिन इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं, चीन में आज से ओप्पो ए9एक्स स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं। चलिए जानते है ओप्पो ए9एक्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन....

Oppo A9x स्मार्टफोन की कीमत

कंपनी ने ओप्पो ए9एक्स की कीमत चीनी युआन 1,999 रखी है और भारतीय रुपए में करीब 20,200 रुपए हो सकती है। इसके साथ ही ओप्पो ने ओप्पो ए9एक्स को जेड व्हाइट और ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। वहीं, ओप्पो के नए फोन ओप्पो ए9एक्स की सेल चीन में 21 मई 2019 से शुरू हो जाएगी।

आपको बता दें कि बीते महीने लॉन्च हुए ओप्पो ए9 की कीमत चीनी युआन 1,799 है और भारतीय रुपए में इसकी कीमत 18,700 रुपए हो सकती है। ओप्पो ने इस फोन को 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।

Oppo A9x स्मार्टफोन के फीचर्स

1. ओप्पो ने नए फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसको रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है।

2. ओप्पो ने ओप्पो ए9 एक्स में मीडियाटेक हीलियो पी70 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है। साथ ही 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।

3. कंपनी ने ओप्पो ए9 एक्स में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। दूसरी तरफ सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

4. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने ओप्पो ए9 एक्स में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, डुअल 4जी वोल्ट सिम सपोर्ट और यूएसबी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में 4,020 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News