Oppo ने अपने दो दमदार स्मार्टफोन Oppo Reno और Reno 10x Zoom को किया लॉन्च, जानें इनकी कीमत और फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने दो दमदार स्मार्टफोन्स Oppo Reno और Reno 10x Zoom एडिशन को ग्लोबली लॉन्च किया है। ओप्पो जल्द ही अपने दोनों स्मार्टफोन ओप्पो रैनो और ओप्पो रैनो 10 एक्स जूम स्मार्टफोन को यूरोप की स्मार्टफोन मार्केट में पेश करेंगे।;
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने दो दमदार स्मार्टफोन्स Oppo Reno और Reno 10x Zoom एडिशन को ग्लोबली लॉन्च किया है। ओप्पो जल्द ही अपने दोनों स्मार्टफोन ओप्पो रैनो और ओप्पो रैनो 10 एक्स जूम स्मार्टफोन को यूरोप की स्मार्टफोन मार्केट में पेश करेंगे।
इससे पहले कंपनी ने रैनो के 10 एक्स जूम वाले एडिशन को चीन में लॉन्च कर दिया है। वहीं, चीन की स्मार्टफोन मार्केट में पहले से ही ओप्पो वैनिला रैनो स्मार्टफोन की सेल शुरू हो चुकी है।
चीनी कंपनी ओप्पो ने भी अपने 5 जी स्मार्टफोन के साथ दुनिया टेक मार्केट में कदम रख दिया है। दुनिया की टेक मार्केट में ओप्पो रैनो 5 जी तकनीक से लैस स्मार्टफोन को पेश किया है। कंपनी ने अपने 10 एक्स जूम वाले एडिशन में भी 5 जी का सपोर्ट दिया है।
Oppo Reno की कीमत
अप्पो 10 मई 2019 को ओप्पो रैनो स्मार्टफोन को फ्रांस में 500 यूरो कीमत के साथ लॉन्च करेगी। वहीं, रैनो के 5 जी सपोर्ट वाले स्मार्टफोन की कीमत 900 यूरो है, जो कि मई में लॉन्च होगा। ओप्पो ने 10 एक्स जूम वाले एडिशन की कीमत 800 यूरो रखी है और इसकी सेल जून के महीने में शुरू हो जाएगी।
Oppo Reno 10x Zoom की कीमत
ओप्पो ने इस फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को कई रैम वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है।
कंपनी ने 6 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 3,999 यूआन यानि करीब 41,500 रुपए हो सकती है, साथ ही इसके 256 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 4,499 युआन यानि करीब 46,600 रुपए हो सकती है। कंपनी ने इस फोन की 8 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 4,799 यूआन यानि करीब 49,800 रुपए हो सकती है।
Oppo Reno 10x Zoom की स्पेसिफिकेशन
1. कंपनी ने ओप्पो रैनो 10 एक्स जूम में 6.6 इंच का ओएलईडी एचडी डिस्प्ले दिया है।
2. कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर दिया है और इसकी इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड से नहीं बढ़ाया जा सकता है।
3. कंपनी ने इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में 10 एक्स जूम के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
4. ओप्पो ने अपने नए फोन में 4065 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि वीओओसी 3.0 फास्ट चार्जिंग का फीचर से लैस है।
Oppo Reno के फीचर्स
1. ओप्पो ने इस फोन में 6.4 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया है।
2. कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल के साथ 5-5 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
3. कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 710 एसओसी प्रोसेसर दिया है और साथ ही कंपनी ने 6 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है।
4. ओप्पो रैनो एंड्रॉयड पाई 9.0 पर काम करता है।
5. कंपनी ने इस फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग से लैस है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App