इन सरकारी बैंकों ने 3 माह तक ईएमआई के साथ ब्याज पर भी दी छूट, प्राइवेट बैंकों ने दिया यह ऑप्शन
एसबीआई, पीएनबी जैसे सरकारी बैंकों ने ईएमआई के साथ ब्याज पर भी दी छूट, प्राइवेट बैंकों ने दिया ईएमआई राहत के लिए ऑप्शन। ब्याज पर नहीं मिलेगी कोई छूट;
लॉकडाउन के बीच रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों से ग्राहकों के होम लोन से से लेकर क्रेडिट कार्ड लोन (Credit Card Loan Emi) तक की ईएमआई को तीन महीने आगे बढाने की अपील की थी। आरबीआई की इस अपील पर (Government bank's) सरकारी बैंकों के साथ-साथ प्राइवेट बैंकों ने भी अपने ग्राहकों के लोन की EMI तीन महीने तक स्थगित कर दी है, लेकिन सरकारी बैंकों ने जहां इसको लेकर ग्राहकों को सीधे राहत दे दी है तो वहीं (Private Bank) प्राइवेट बैंक ऑप्शन दे रहे हैं। इतना ही नहीं प्राइवेट बैंक तीन महीनों की ईएमआई स्थगित करने पर ग्राहकों से उक्त ईएमआई पर तीन महीने का ब्याज भी वसूल करेंगे। जबकि सरकारी बैंकों ने ईएमआई को लेकर ग्राहकों को पूर्ण रूप से रियायत दे दी है। सरकारी बैंकों में भी कुछ ही चुनिंदा बैंक हैं। जिन्होंने स्थगित ईएमआई पर बिना किसी ब्याज के छूट दी है। इनमें पंजाब नेशनल बैंक से लेकर बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।
प्राइवेट बैंकों में मांगने पर मिलेगी रियायत
वहीं लोन ईएमआई के स्थगित करने को लेकर प्राइवेट बैंक एचडीएफसी (HDFC Bank) की बात करें तो आपको यह राहत मांगने पर ही मिलेगी। इसके लिए आपको ईमेल (E-mail) करना होगा। साथ ही (EMI Interest) ईएमआई के ब्याज पर आपको किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी। वहीं (Icici Bank) प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई भी कुछ चुनिंदा लोन की ईएमआई (EMI) पर ही राहत देगा। इसके लिए वो अभी काम कर रहा है। आईडीबीआई (IDBI) की ओर से इस मामले में थोड़ी राहत दिखाई दी। इसमें ग्राहकों को बैंक ने ऑटोमैटिक राहत दे दी है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी कर दिया यह ऐलान
वहीं अप्रैल की पहली तारीख आते ही बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 के बीच ग्राहकों के पडने वाले पर्सनल लोन, हाउसिंग लोन, रिटेल लोन, ऑटो लोन, कॉर्पोरेट लोन, एमएसएमई समेत कुछ अन्य लोन की (EMI Payment) ईएमआई भुगतान को तीन महीने के लिए टाल दिया है। वहीं पंजाब नैशनल बैंक की ओर से ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस की वजह से 1 मार्च, 2020 से लेकर 31 मई, 2020 तक सभी टर्म लोन के तमाम ईएमआई और कैश क्रेडिट फैसिलिटी पर भी ब्याज न लेने का फैसला किया है। इससे बैंक के ग्राहकों को राहत की सांस मिलेगी। वही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी 1 मार्च, 2020 से 31 मई, 2020 तक की ईएमआई को टालने का फैसला ले लिया है।