अब गाड़ी के कीमत की जगह किलोमीटर के हिसाब से होगा इंश्योरेंस, इतना भरना होगा प्रीमियम

'पे एस यू ड्राइव' के नाम की इस पॉलिसी में कार मालिक को गाड़ी चलने के हिसाब से भर सकता है प्रीमियम;

Update: 2020-05-01 09:01 GMT

अब तक (Vehicle Insurance) वाहनों का इंश्योरेंस उसकी कीमत के हिसाब से होता है। इस पॉलिसी का प्रीमियम (Policy Premium) भी उसी की कीमत के अनुसार होता है। इसी कडी में (Bharti Axa General Insurance) भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने ऑनलाइन मंच (Policy Bazaar) पॉलिसी बाजार के साथ साझेदारी कर ली है। इसी के साथ कंपनी ऑनलाइन मंच के माध्यम से कार बीमा पॉलिसियां बेचेगी। इसके साथ ही कंपनी ने'पे एस यू ड्राइव' नाम से जानी जाने वाली बीमा पॉलिसी तैयार की है। जिसके तहत कार मालिक को उसकी कार की कीमत की जगह तय की गई दूरी किलोमीटर के हिसाब से बीमा प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा।

'Pay As You Drive' योजना

कंपनी ने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से 2,500 किलोमीटर, 5,000 किलोमीटर और 7,500 किलोमीटर के स्लैब बनाए हैं। इसी के हिसाब से सैंडबॉक्स परियोजना के तहत वाहनों का इंश्योरेंस किया जा सकेगा। कंपनी अधिकारियों के अनुसार,'Pay As You Drive' मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी की बिक्री के लिए PolicyBazaar.com के साथ पार्टनरशिप को लेकर हम बहुत ही खुश हैं। कार पुलिंग और वर्क फ्रॉम होम के उभरते कल्चर को देखते हुए यूज पर आधारित मोटर इंश्योरेंस कार मालिकों के लिए बहुत उचित प्रोडक्ट है। जहां वे कार के इस्तेमाल के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। इसक लिए स्लेब निधार्रित कर दिये गये है। ग्राहक उसी स्लेब के हिसाब से प्रीमियम दे सकते हैं। हालांकि यह बीमा पॉलिसी सिर्फ प्राइवेट वाहनों पर ही अप्लाई होगी।

इंडस्ट्री में यह नया बीमा पॉलिसी से आयेगा बूम

एक्सा जनरल बीमा कंपनी ने पॉलिसी बाजार के साथ साझेदारी कर ली है। इसके बाद कंपनी का दावा है कि पॉलिसी बाजार के प्लेटफॉर्म पर 'Pay As You Drive' उत्पाद के लांच होते ही इसका अच्छा रिव्यू मिलेगा। उम्मीद है मार्केट में इसकी अच्छी खासी डिमांड रहेगी। जिसको लेकर बूम आ सकता है। वहीं कंपनी से जुडे अधिकारियों ने बताया कि हमें इस बात को लेकर खुशी है कि Bharti AXA ने इस दिशा में आगे कदम बढ़ते हुए IRDAI द्वारा पेश Sandbox के तहत यह उत्पाद पेश किया है। 

Tags:    

Similar News