PUBG Mobile Lite भारत में लॉन्च हुआ पबजी मोबाइल लाइट, गूगल प्ले से करें इंस्टॉल, जानें फीचर्स

पबजी (PUBG) ने भारतीय यूजर्स के लिए पबजी मोबाइल लाइट (PUBG Mobile Lite) वर्जन को लॉन्च कर दिया है। अब कम रैम वाले स्मार्टफोन यूजर्स आसानी से गेम खेल सकेंगे। वहीं, कंपनी ने इसका साइज 400 एमबी रखा है।;

Update: 2019-07-26 09:57 GMT

पबजी (PUBG) दुनिया का सबसे जाना-माना और सबसे खेले जाने वाला गेम है। वहीं, इस समय 1 बिलियन से ज्यादा प्लेयर्स पबजी गेम (PUBG Game) से जुड़े हैं। पबजी ने खास तौर पर भारतीय प्लेयर्स के लिए पबजी मोबाइल लाइट (PUBG Mobile Lite) वर्जन को लॉन्च किया है। इससे पहले पबजी के मेकर्स ने कंप्यूटर वर्जन के लिए बैटल रोयाल गेमप्ले को पेश किया था। कम रैम वाले एंड्रॉयड यूजर्स आसानी से पबजी का लाइट वर्जन को खेल सकेंगे। साथ ही 2 जीबी रैम वाले यूजर्स इस गेम को बिना रुकावट और परेशानी के खेल सकते हैं। पबजी मोबाइल वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

पबजी के मेकर्स ने लाइट वर्जन को खास कम रैम और स्टोरेज वाले डिवाइस के लिए पेश किया है। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि पबजी मोबाइल वर्जन अपने प्लेयर्स को खास अनुभव देगा। पबजी के मेकर्स ने नए पबजी वर्जन में अनरियल इंजन 4 दिया है, जो कि आसानी से कम रैम वाले फोन में इस गेम को चला सकता है। इसके अलावा पबजी ने इस वर्जन में छोटा मैप दिया है, जिसमें एक समय में 60 प्लेयर्स गेम खेल सकते हैं।

ये भी पढ़ें :- PUBG Lite Game : हिंदी में पबजी गेम आज आज से होगी शुरू

पबजी ने अपनी नए पबजी मोबाइल लाइट वर्जन को 400 एमबी का साइज दिया है और यह गेम आसानी से किसी भी कम रैम वाले स्मार्टफोन में चल सकेगा। ध्यान देने वाली बात है कि भारत में लोग सबसे ज्यादा कम रैम वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि इस वर्जन को लॉन्च किया गया है। यह संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पबजी मोबाइल वर्जन को भारत के कम रैम वाले यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं।




पबजी ने अपने नए पबजी मोबाइल वर्जन को लेकर बयान जारी कर कहा है कि जो नए प्लेयर्स हमारे पबजी मोबाइल वर्जन से जुड़ेंगे, तो हम उन्हें कई खास रिवार्ड्स देगें। कंपनी पबजी मोबाइल वर्जन में अपने प्लेयर्स को नए गेयर्स के साथ वाहन की सुविधा दे रही है।

पबजी मोबाइल लाइट के की-फीचर्स

एम एस्सिटेंट फीचर में किया सुधार

सबसे पहले आपको बता दें कि एम एस्सिटेंट फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से गेम में निशाना लगा सकते हैं। इस फीचर में सुधार की वजह से अब प्लेयर्स आसानी से वीक नेटवर्क में भी गेम का लुफ्त उठा सकते हैं। वही दूसरी तरफ इस स्पेसिफिकेशन में सुधार होने से प्लेयर्स आसानी से क्राउल और स्टैंडिंग पोजीशन को सेट कर सकते हैं।

विनर पास को किया अपग्रेड

पबजी ने विनर पास को रोयाल पास से बदल दिया है, जिससे अब प्लयर्स की इस गेम में उपलब्धियां जल्दी हासिल करेंगे और साथ ही शानदार रिवार्ड्स भी मिलेंगे। यह बदलाव प्लेयर्स के अनुभव को दो गुना कर देगा।

हथियार रिकॉइल सप्रेशन

पबजी ने अपने लाइट वर्जन में हथियार रिकॉइल सिस्टम को अपडेट किया है। इस अपडेट के बाद से ही यूजर्स आसानी से कम नेटवर्क में भी इस गेम को खेल सकते हैं और साथ ही विभिन्न प्रकार के हथियारों का उपयोग कर सकेंगे।

किल के समय में किया बदलाव

पबजी के मेकर्स ने पबजी मोबाइल लाइट वर्जन में टाइम टू किल के समय को बढ़ाया दिया है। इस अपग्रेडेशन की मदद से गेम और भी एग्रेसिव हो जाएगा। वहीं, इससे पबजी खेलने वाले यूजर्स का अनुभव बढ़ जाएगा।




ये भी पढ़ें :- आप भी इन पांच आसान स्टेप्स से बदल सकते है PUBG गेम में अपना नाम, जानें पूरा प्रोसेस

मैप की क्वालिटी में सुधार

पबजी ने अपने यूजर्स को शानदार सेवा देने के लिए मैप की क्वालिटी को बेहतर बनाया है। इसके साथ ही पबजी ने इस मैप में पैराशूट लोडिंग स्क्रीन को भी अपग्रेड किया है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News