Rakhi Gifts for Sister : बहन के लिए रक्षाबंधन के सबसे सस्ते गिफ्ट की लिस्ट

Rakhi Gifts for Sister (राखी गिफ्ट) रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट देना चाहते हैं तो आपके बजट में फिट बैठने वाले गिफ्ट्स लेकर आये हैं, जैसे फैब्रिक क्लच, वूडन फोटो एलबम, हैप्पी रक्षाबंधन मग और घड़ी समेत कई सारे तोहफे आप अपनी प्यारी बहन को दे सकते हैं, आइये जानते हैं रक्षाबंधन के सबसे सस्ते गिफ्ट की लिस्ट के बारे में;

Update: 2019-06-29 12:14 GMT

Rakhi Gifts For Sister : रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का पर्व है, रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहन को प्यार भरा तोहफा भी देता है, गूगल पर लोग रक्षाबंधन गिफ्ट, राखी गिफ्ट, बहन के लिए तोहफे और रक्षाबंधन के सबसे सस्ते उपहार सर्च कर रहे हैं, ऐसे में अगर आप भी अपनी बहन को रक्षाबंधन का उपहार देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाये हैं रक्षाबंधन के सबसे सस्ते गिफ्ट की लिस्ट...

फैब्रिक क्लच

ओरिज़नल मूल्य: Rs. 699

स्नेपडील ऑफर मूल्य: Rs. 425



काॅम्बो

ओरिज़नल मूल्य: Rs. 999

स्नेपडील ऑफर मूल्य: Rs. 319

वूडन फोटो एलबम

ओरिज़नल मूल्य: Rs. 999

स्नेपडील ऑफर मूल्य: Rs. 425



हैप्पी रक्षाबंधन मग

ओरिज़नल मूल्य: Rs. 800

स्नेपडील ऑफर मूल्य: Rs. 312

हैप्पी रक्षाबंधन काॅम्बो

ओरिज़नल मूल्य: Rs. 999

स्नेपडील ऑफर मूल्य: Rs. 500

इनके आलावा भी कई सरे आप्शन है... 


1. Sehaz Artworks Photo Album

रक्षा बंधन का पावन त्यौहार को आने में एक महीना रह गया है। अगर आप भी अपनी बहन को रक्षा बंधन के दिन ये खास शेहज आर्टवर्क फोटो एलबम (Sehaz Artworks Photo Album) गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं, यह फोटो एलबम आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगा और कंपनी ने इस फोटो एलबम की कीमत 549 रुपए रखी है।


आप इस फोटो एलबम एक पेज पर 2 फोटो लगा सकते हैं और आप इस फोटो फ्रेम में 6 बाय 4 इंच की फोटो ही लगा सकते है। इसके साथ ही आप इस फोटो एलबम में कुल 60 फोटो लगा सकते हैं और इस फोटो एलबम का कलर ब्राउन है। आप भी इस त्यौहार के दिन एलबम को गिफ्ट कर सकते हैं।

2. Redmi Note 5

रक्षाबंधन के त्यौहार पर आप अपनी बहन को रेडमी 5 स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। कंपनी ने इस फोन की कीमत 10,500 रुपए रखी है और इसमें कई शानदार फीचर्स भी शामिल हैं। शाओमी ने इस फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।


इसके अलावा कंपनी ने इस फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 7 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच बैटरी दी है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया है।

3. Designer Rakhi Mug

अगर आपकी बहन को कॉफी पीना पसंद है, तो आप इस रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन को ये स्पेशन डिजाइनर राखी मग गिफ्ट कर सकते है। रक्षाबंधन के खास अवसर पर फ्लिपकार्ट इस मग के साथ राखी भी दे रही है। इस मग की कीमत 195 से 395 रुपए है। इस मग को देखे तो यह मग हल्के नीले रंग का है और इसपर ब्रो यू आर बेस्ट लिखा है।


4. Jewelry

रक्षाबंधन के दिन आप भी अपनी बहनों को गहने यानि ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं। आप रक्षाबंधन के दिन विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी दे सकते हैं, जिसमें ब्रेसलेट, ईयररिंग, कड़े और अन्य गहने भेंट कर सकते हैं।


अगर आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जाएंगे, तो वहां से आप अलग-अलग प्रकार के गहने गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपनी बहन को रिंग, कंगन, ईयररिंग्स जैसी ज्वेलरी गिफ्ट्स कर सकते हैं।

5. Clothes

हर किसी को गिफ्ट्स बहुत पसंद है। आप अपनी बहन को रक्षाबंधन के दिन शानदार कपड़े गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपनी बहन के लिए ऑनलाइन कपड़े भी मंगवा सकते हैं और साथ ही उन्हें ऑफलाइन स्टोर से कपड़े दिलवा सकते हैं। यदि आपकी बहन आपसे दूर रहती है, तो आप कपड़े को बेहतर तरीके से गिफ्ट रेपकर उनके एड्रेस पर सेंड कर सकते हैं।



6. Fitness Bands

रक्षाबंधन के दिन आप अपनी बहन को फिटनेस बैंड्स गिफ्ट कर सकते हैं। इन बैंड्स के जरिए आपकी बहन ब्लड प्रशर, स्टेप्स और हार्ट बीट पर अपनी नजर बनाए रख सकती हैं। आप अपनी बहन को शाओमी, वीवो और लेनोवो के फिटनेस बैंड गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं, इन बैंड्स की कीमत किफायती है।


7. Smartwatch

आप रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन को स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं, सभी टेक कंपनियों ने भारत के बाजार में किफायती स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं। आप अपनी बहन को लेनोवो की स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं और कंपनी इसकी कीमत 2,000 रुपए रखी है। लेनोवो ने अपनी स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ, हार्ट रेट सेंसर, ब्लड प्रशर सेंसर जैसे फीचर्स दिए हैं। आप इन खास गैजेट को अपनी बहन को भेट कर सकते हैं।


8. Watches

रक्षाबंधन पर अगर आप अपनी बहन को घड़ी गिफ्ट करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप बहन की पसंद के मुताबिक छोटे या बड़े डायल की घड़ी चुन सकते हैं। इसके अलावा आप घड़ी के डिफरेंट डिजाइन और स्टाइल (फ्लॉवर डिजाइन,डिजीटल वॉच डिजाइन,डिफरेंट कलर स्ट्रेप्स वॉच,चेन स्टाइल) ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकी पॉकेट इजाजत दे, तो आप अपनी बड़ी बहन को गोल्ड प्लेटिड वॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं।


9. Footwear

आप भी अपनी बहन को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर विभिन्न प्रकार के फुटवेयर गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपनी बहन को स्लिपर्स, जूतें, ऑफिस चप्पल जैसे चीज़े गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आपकी बहन फिटनेस फ्रीक है, तो आप उन्हें स्पोर्ट्स जूते गिफ्ट कर सकते हैं। आप बाटा, पूमा और स्केचर्स जैसे ब्रेंड्स के फुटवेयर गिफ्ट कर सकते हैं।


10. sun Glasses

पूरे भारत में गर्मी का मौसम अपने चरम पर है और संभावना है कि रक्षाबंधन के दिन भी भीषण ग्रमी पड़ सकती है। तो ऐसे में आप अपनी बहन को सन-ग्लासेस गिफ्ट कर सकते हैं।


आप अपनी रैबैन जैसे ब्रेड्स के सन ग्लास गिफ्ट्स कर सकते हैं। यह सन ग्लास की कीमत 2,000 से लेकर 4,000 रुपए के बीच है।

Raksha Bhandhan 2019 रक्षाबंधन गिफ्ट लिस्ट में 500 रुपए तक

वॉच (Watches)

रक्षाबंधन के खास मौके पर आप अपनी बहन को घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। इन घड़ियों को आप दोनों ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। वैसे तो घंड़ियां प्रीमियम रेंज में आती हैं, लेकिन 500 रुपए तक में भी शानदार घड़ी मिल जाती है।


डिजाइन की बात करें तो यह घड़ियां प्रीमियम घड़ियों से कम नहीं हैं। आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से वॉच मी ब्रेंड की वॉच और स्वीसस्टाइल ब्रेंड की घड़ी को गिफ्ट कर सकते हैं। 

मोबाइल कवर (Mobile Cover)


आज के समय में लोग स्मार्टफोन खरीदने के साथ मोबाइल कवर भी खरीदते हैं। वहीं, मार्केट में भी विभिन्न डिजाइन के मोबाइल कवर मौजूद हैं। रक्षाबंधन के दिन आप भी अपनी बहन को उसकी पसंद के मोबाइल कवर को गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। एक अच्छा मोबाइल कवर आपको 500 रुपए तक में मिल जाएगा। आप इस लिंक पर जाकर मोबाइल कवर खरीद सकते हैं। 

पावर बैंक (Power Bank)


अगर आपकी बहन मोबाइल को ज्यादा इस्तेमाल करती है, तो आप रक्षाबंधन के दिन उनको पावर बैंक गिफ्ट कर सकते हैं। पावर बैंक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध हैं। एक अच्छा पावर बैंक 500 रुपए तक में मिल जाता है। इस लिंक पर जाकर अपनी बहन के लिए पावर बैंक खरीद सकते हैं। 

ईयरफोन्स (Earphones)

भारतीय बाजार में वायल और वायरलैस ईयरफोन्स मौजूद हैं। रक्षाबंधन के त्यौहार पर आप अपनी बहन को दोनों प्रकार के ईयरफोन्स तोहफे के रूप में दे सकते हैं। वायरलैस ईयरफोन्स की कीमत की बात करें तो आपको 500 रुपए तक में बढ़िया ईयरफोन्स मिल जाते हैं।


अपनी बहन के लिए वायरलैस ईयरफोन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। साथ ही इस लिंक पर जाकर आप अपनी बहन के लिए वायर वाले हेडफोन खरीद सकते हैं। 

फीचर फोन (Feature Phone)


अगर आपकी बहन छोटी है और उसको फोन चलाना पसंद है। तो आप इस रक्षाबंधन पर उसको फीचर फोन गिफ्ट कर सकते हैं। छोटे ब्रेंड के फीचर फोन 500 रुपए तक में आसानी से खरीदे जा सकते हैं। आप इन फोन्स को ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। आईकॉल और जीवी जैसी फोन निर्माता कंपनियों ने सस्ते फीचर फोन मार्केट में पहले से उतार रखे हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News