Realme X स्मार्टफोन पॉप अप कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
रियलमी (Realme) ने अपना खास स्मार्टफोन रियलमी एक्स (Realme X) भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने रियलमी एक्स की कीमत (Realme X Price) बजट सेगमेंट दी है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने रियलमी एक्स के फीचर्स (Realme X Features) दिए हैं।;
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी एक्स (Realme X) को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन में पॉप-अप कैमरा, दमदार प्रोसेसर, रियर कैमरा समेत कई खास फीचर्स दिए हैं।
वहीं, रियलमी एक्स स्मार्टफोन वीवो जेड1 प्रो, गैलेक्सी एम40 जैसे स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। इसके अलावा कंपनी ने स्पाइडरमैन सुपर हीरो के फैन्स के लिए रियलमी एक्स के स्पाइडरमैन एडिशन (Realme Spider Man Edition) भी पेश किया है।
रियलमी भारत (Realme India) के मुख्य अधिकारी माधव सेठ ने लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कहा है कि कंपनी के इस समय भारत में 9 लाख एक्टिव यूजर्स हैं। हमें इस बात की खूशी है कि स्मार्टफोन यूजर्स ने हम पर भरोसा जताया है।
रियलमी ने भारत में 360 रियल सर्विस डॉरस्टेप रिपेयरिंग खोले हैं। यह सेंटर्स दिल्ली, बंगलुरु, चन्नई, हैदराबाद, मुंबई और पुणे में स्थित हैं। वहीं, ये सर्विस सेंटर आपके घर पर आकर स्मार्टफोन को सही कर देंगे।
रियलमी एक्स की कीमत (Realme X Price)
चीनी कंपनी रियलमी ने नए स्मार्टफोन रियलमी एक्स को कई रैम वेरियंट में पेश किया है, जिसमें 4 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी रैम शामिल हैं। कंपनी ने इसके पहले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपए रखी है और दूसरे वेरियंट की कीमत 19,999 रुपए रखी है। वहीं, इस फोन की सेल 24 जुलाई 2019 से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इस फोन को पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू कलर में पेश किया है।
रियलमी एक्स स्पाइडरमैन एडिशन की कीमत (Realme X Spider Man Edition Price)
रियलमी ने अपने खास स्मार्टफोन रियलमी एक्स स्पाइडर मैन एडिशन को को सिर्फ 8 जीबी रैम वाले वेरियंट में पेश किया है। कंपनी ने इस स्पाइडर मैन एडिशन की कीमत 20,999 रुपए रखी है। कंपनी ने Naoto Fukasawa एडिशन की कीमत 19,999 रुपए रखी है। वहीं, इस एडिशन की सेल अगस्त के महीने में शुरू हो जाएगी।
रियलमी एक्स की स्पेसिफिकेशन (Realme X Specification)
1. रियलमी ने इस फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया है।
2. कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 710 एसओसी प्रोसेसर दिया है, जो कि एंड्रीयू 616 जीपीयू से लैस है।
3. रियलमी एक्स स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
4. कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इसके रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल जिसका अपर्चर f/1.7 और 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हैं। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया है।
5. कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, 4जी वोल्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 3,765 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग 3.0 तकनीक से लैस है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App