टीज़र से हुआ खुलासा, भारत में जल्द होगा लॉन्च, Realme X, जानें इसकी खुबियां
चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपने सबसे खास स्मार्टफोन रियलमी एक्स (Realme X) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रियलमी ने रियलमी एक्स स्मार्टफोन सबसे पहले चीन में लॉन्च किया था और साथ ही कंपनी ने इसके अनियन के साथ गार्लिक डिजाइन वेरियंट को पेश किया था।;
चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपने सबसे खास स्मार्टफोन रियलमी एक्स (Realme X) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रियलमी ने रियलमी एक्स स्मार्टफोन सबसे पहले चीन में लॉन्च किया था और साथ ही कंपनी ने इसके अनियन के साथ गार्लिक डिजाइन वेरियंट को पेश किया था। अब रियलमी के मुख्य अधिकारी माधव सेठ ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अगामी रियलमी एक्स स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी है।
दमदार बैटरी के साथ LG W30 Pro, W30 और W10 हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
रियलमी के मुख्य अधिकारी माधव सेठ ने रियलमी एक्स के लॉन्च को लेकर अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है रियलमी एक्स कमिंग सून। इसके अलावा माधव सेठ ने जानकारी दी है कि कंपनी इस फोन को अनियन और गार्लिक डिजाइन वेरियंट को पेश करेगी।
रियलमी एक्स की कीमत (Realme X Price)
1. रियलमी ने चीन में इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी इटंरनस्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,499 युआन यानि करीब 15,000 रुपए रखी है।
2. कंपनी ने इस फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,599 युआन यानि करीब 16,000 रुपए रखी है।
3. कंपनी ने इस फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,799 युआन यानि करीब 18,000 रुपए रखी है।
रियलमी एक्स की स्पेसिफिकेशन (Realme X Specifications)
1. रियलमी ने इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2340*1080 पिक्सल है।
2. कंपनी ने रियलमी एक्स में क्वॉल-कॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया है और साथ ही फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है।
3. रियलमी एक्स स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
4. कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में मोटराइज्ड कैमरा दिया है, जो कि 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं, कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया है।
ये Accessories बना देंगे आपके Video को और ज्यादा मजेदार
5. कंपनी ने रियलमी एक्स में 3,700 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि 3.0 फास्ट चार्जिंग फीचर से लेस है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App