Xiaomi Redmi 7A से उठा पर्दा, जानें कीमत और फीचर्स

शाओमी (Xiaomi) ने भारतीय बाजार में रेडमी 7ए (Redmi 7A) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने रेडमी 7ए में खास स्पेसिफिकेशन (Redmi 7A Sepecifications) दिए हैं और साथ ही यह फोन जल्द फ्लिपकार्ट (Redmi 7A Filpkart) पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। शाओमी ने रेडमी 7ए की शुरुआती कीमत (Redmi 7A Price) 5,199 रुपए रखी है।;

Update: 2019-07-04 10:07 GMT

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपने सबसे सस्ता स्मार्टफोन रेडमी 7ए (Redmi 7A) को लॉन्च किया है। शाओमी ने रेडमी 7ए को दो रैम वेरियंट में पेश किया है, जिसमें 2 जीबी रैम + 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 2 जीबी रैम + 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है।




शाओमी ने रेडमी 7ए स्मार्टफोन दमदार प्रोसेसर दिया है और साथ ही शानदार कैमरा दिया है। वहीं, ग्राहक रेडमी 7ए स्मार्टफोन को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं। इससे पहले शाओमी रेडमी 7ए स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था और इस फोन सेल 9 जून 2019 से शुरू होने वाली है।

चलिए जानते हैं रेडमी 7ए स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में....

रेडमी 7ए की कीमत (Redmi 7A Price)

शाओमी ने रेडमी 7ए स्मार्टफोन को 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 5,199 रुपए रखी है और दूसरे वेरियंट 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 5,999 रुपए रखी है।




वहीं, कंपनी इस फोन की खरीदी पर ग्राहकों को खास ऑफर्स दे रही हैं। रेडमी 7ए स्मार्टफोन को कंपनी ने 5वीं सालगिराह पर लॉन्च किया है और इस फोन की खरीदी पर ग्राहकों को 200 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

रेडमी 7ए की स्पेसिफिकेशन (Redmi 7A Sepecifications)

1. शाओमी ने रेडमी 7ए स्मार्टफोन में 5.45 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720*1440 पिक्सल है।

2. शाओमी ने इस फोन में क्वॉल-कॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया है और साथ ही यह फोन एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

3. कंपनी ने इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि 10 वॉट चार्जिंग फीचर से लैस है।




4. शाओमी ने रेडमी 7ए स्मार्टफोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं, कंपनी ने इस फोन के फ्रंट कैमरे में एआई ब्यूटी फीचर दिया है।

5. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और 3.5 हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News