Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन्स को लेकर कई सारी जानकारी लीक हुई थी और कंपनी ने भी दोनों फोन्स को लेकर कई टीज़र्स भी रोलआउट किए थे।;
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन्स को लेकर कई सारी जानकारी लीक हुई थी और कंपनी ने भी दोनों फोन्स को लेकर कई टीज़र्स भी रोलआउट किए थे।
इसके साथ ही शाओमी ने अपने सबब्रेंड रेडमी के तहत रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो को पेश किया है। इससे पहले शाओमी के सबब्रेंड रेडमी ने 7 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स को भारत समेत कई देशों में लॉन्च किया था।
शाओमी रेडमी नोट 7 सीरीज़ को लेकर सोमवार को जानकारी सांझा करते हुए कहा था कि कंपनी ने सिर्फ 129 दिनों में 10 मिलियन से ज्यादा नोट 7 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स की सेल की है।
शाओमी ने रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो में कई सारे खास फीचर्स दिए हैं, जिसमें एमोलेड डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डीसी डिमिंग सपॉर्ट जैसे फीचर्स शामिल है। वहीं दूसरी तरफ रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो शाओमी के पहले पॉप-अप कैमरे वाले स्मार्टफोन्स है।
रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो भारत में कब लॉन्च होंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन शाओमी इंडिया के सीईओ मनु कुमार जैन ने रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन्स के लॉन्च से पहले ही अपने अधिकारिक टविटर अकाउंट पर टीज़र शेयर किया था।
मनु कुमार जैन के इस टीज़र से कयास लगाया जा सकता है कि कंपनी जल्द ही के20 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो सकता है।
आईए जानते है रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो की कीमत और फीचर्स
रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो की कीमत
शाओमी ने रेडमी के20 स्मार्टफोन को कई वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है। कंपनी ने रेडमी के20 के 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,999 चीनी युआन यानि करीब 20,200 रुपए रखी है और दूसरे वेरियंट की कीमत 2,099 चीनी युआन यानि करीब 21,200 रुपए रखी है।
वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने रेडमी के20 प्रो को भी कई वेरियंट में पेश किया है, जिसमें 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है।
शाओमी ने रेडमी के20 प्रो के पहले वेरियंट की कीमत 2,499 चीनी युआन यानि करीब 25,200 रुपए, दूसरे वेरियंट की कीमत 2,599 चीनी युआन यानि करीब 26,200 रुपए और तीसरे वेरियंट की कीमत 2,799 चीनी युआन यानि 28,200 रुपए रखी है।
साथ ही चौथे वेरियंट 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,999 चीनी युआन यानि करीब 30,200 रुपए रखी है।
शाओमी ने रेडमी के20 प्रो को ब्लू, रेड और कार्बन फाइबर ब्लैक कलर के ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। दूसरी ओर कंपनी ने के20 को ब्लू और फ्लेम रेड कलर के साथ लॉन्च किया है। ग्राहक रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो को 1 जून से खरीद सकेंगे।
रेडमी के20 प्रो के फीचर्स
1. शाओमी ने रेडमी के20 प्रो में 6.39 इंच का एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*22340 पिक्सल है। साथ ही कंपनी ने इस फोन के डिस्प्ले के साथ डीमिंग सपॉर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
2. कंपनी ने इस फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर दिया है, जो कि 2.85 गीगाहर्ट्ज स्पीड से लैस है।
3. कंपनी ने रेडमी के20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लैंस के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। वहीं, कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है।
4. कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिहाज से 4 जी डुअल सिम वोल्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि 27 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।
5. रेडमी के20 प्रो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है।
रेडमी के20 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी ने रेडमी के20 स्मार्टफोन के लगभग ज्यादातर फीचर्स रेडमी के20 प्रो के बराबर रखे है। लेकिन कंपनी ने रेडमी के20 में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 एसओसी प्रोसेसर दिया है और इसमें 4000 एमएएच के साथ 158 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App