Redmi K20 और Redmi K20 Pro पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

शाओमी (Xiaomi) ने रेडमी के20 (Redmi K20) और रेडमी के20 प्रो (Redmi K20 Pro) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो में पॉप-अप कैमरा (Redmi K20 And Redmi K20 Pro Pop-Up Camera) दिया है। शाओमी ने रेडमी के20 की कीमत (Redmi K20 Price) 21,999 रुपए रखी है और रेडमी के20 प्रो की कीमत (Redmi K20 Pro Price) 30,999 रुपए रखी है। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो में खास स्पेसिफिकेसन (Redmi K20 And Redmi K20 Pro Specifications) दिए हैं।;

Update: 2019-07-17 10:18 GMT

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भारतीय बाजार में अपने शानदार स्मार्टफोन्स रेडमी के20 (Redmi K20) और रेडमी के20 प्रो (Redmi K20 Pro) को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स को चीन में से पर्दा उठाया था। शाओमी ने लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी के20 और के20 प्रो पॉप-अप कैमरा, दमदार प्रोसेसर, फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ कर्व्ड बॉडी दी है। इसके अलावा कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स में फास्ट चार्जिंग फीचर दिया है।

शाओमी ने ग्राहकों के लिए रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन की सेल 22 जुलाई 2019 से शुरू करेगा। साथ ही यह अनुमान, लगाया जा रहा है कि कंपनी दोनों फोन्स की सेल पर शानदार ऑफर्स के साथ डिस्काउंट दे सकती है। चलिए जानते हैं रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में.....

रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो की कीमत (Redmi K20 and Redmi K20 Pro Price)

कंपनी ने रेडमी के 20 स्मार्टफोन को दो वेरियंट में पेश किया है, जिसमें 6 जीबी रैम + 64 इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है। कंपनी ने इसके 64 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 21,999 रुपए रखी है और 128 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 23,999 रुपए रखी है।

चीनी कंपनी शाओमी ने रेडमी के20 प्रो को 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है और इसकी कीमत 30,999 रुपए रखी है। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स को ब्लैक, फ्लैम रेड और ब्लू रंग में लॉन्च किया है।

शाओमी रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो की पहली सेल 22 जुलाई 2019 को आयोजित करेगा। यह सेल कंपनी अधिकारिक वेबसाइट एमआई डॉट कॉम के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर होगी। कंपनी रेडमी के 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स के साथ प्रीमियम हार्ड कवर भी देगी। इसके अलावा शाओमी आज अपने दोनों फोन्स के लिए एल्फा सेल का आयोजन करेगी और यह सेल 8 बजे से शुरू हो जाएगी। यदि आप रेडमी के 20 सीरीज के स्मार्टफोन को आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं, तो आपको 2,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

शाओमी ने रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो के साथ इसके प्रीमियम वेरियंट को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने रेडमी के20 प्रो सिगनेचर एडिशन के नाम से पेश किया है और इसकी कीमत 4,80,000 रुपए रखी है। कंपनी इस वेरियंट के भारत में सिर्फ 20 यूनिट्स ही सेल करेगा।

रेडमी के20 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन (Redmi K20 Specifications)

1. रेडमी ने इस फोन में 6.39 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

2. कंपनी ने इस फोन में क्वॉल-कॉम स्नैपड्रैगन 730 एसओसी प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

3. शाओमी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 582, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 8 मेगापिक्सल का टरिटरी सेंसर शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है।

4. कंपनी ने रेडमी के20 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोल्ट, वाई-फआई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं।

5. कंपनी ने इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि 18 वॉट चार्जिंग फीचर से लैस है।




रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन (Redmi K20 Pro Specifications)

1. शाओमी ने रेडमी के20 प्रो में 6.39 इंच का एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है।

2. कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉल-कॉम स्नैपड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर दिया है।

3. गेमिंग के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में गेम ट्रबो फीचर दिया है और यह ग्राफिक्स को भी बेहतर बनाता है।

4. कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हैं। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया है।

5. कंपनी ने रेडमी के20 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोल्ट, वाई-फआई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि 18 वॉट चार्जिंग फीचर से लैस है।  




और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News