Redmi Note 8 Pro : रेड्मी नोट 8 प्रो एप्पल को देगा टक्कर, ये हैं खास फीचर्स

शाओमी (Xiaomi) चीन में 29 अगस्त के दिन रेडमी नोट 8 प्रो (Redmi Note 8 Pro) को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस फोन को हीलियो जी90टी (Helio G90T SoC) प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतार सकती है। इतना नहीं शाओमी इस फोन में पॉप-अप कैमरा भी दे सकता है। लीक जानकारी के अनुसार, शाओमी इस फोन को जल्द ही भारतीय यूजर्स तक पहुंचा सकता है।;

Update: 2019-08-22 09:43 GMT

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) रेडमी नोट 7 के अपग्रेडेड वर्जन को रेडमी नोट 8 प्रो (Redmi Note 8 Pro) स्मार्टफोन को खास स्पेसिफिकेशन के साथ चीन में पेश करने वाला है। यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी इस फोन में शानदार पॉप अप कैमरा दे सकती है। रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन 29 अगस्त 2019 के दिन चीनी स्मार्टफोन बाजार में एंट्री लेगा। शाओमी के अगामी रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन को लेकर पहले भी कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। आईए जानते हैं रेडमी नोट 8 प्रो की अहम जानकारी के बारे में.....

इसे भी पढ़े :- Xiaomi Mi A3 की महत्वपूर्ण जानकारी हुई लीक, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

कंपनी रेडमी नोट 8 प्रो के साथ रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। अब जानकारी मिली है कि शाओमी इस फोन को 12एनएम हीलियो जी90टी (Helio G90T SoC) एसओसी प्रोसेसर के साथ पेश कर सकता है। वहीं, कंपनी के मुख्य अधिकारी मनु कुमार जैन ने पहले ही कंफर्म कर दिया था कि लेटेस्ट स्मार्टफोन को बीते महीने लॉन्च हुए ही हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा रेडमी नोट 8 प्रो की तस्वीरें भी कई जगह लीक हो चुकी हैं।



 वही दूसरी ओर मीडियाटेक कंपनी ने भी चीनी टेक वेबसाइट वीबो (Weibo) को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि चीनी कंपनी लेटेस्ट हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ रेडमी नोट 8 प्रो की पेशकश करेगी। वहीं, शाओमी के तरफ से अधिकारिक रूप से इस जानकारी को सांझा किया गया है। हीलियो जी90टी एसओसी की बात करें तो यह आधुनिक तकनीक से लैस है और यूजर को शानदार गेमिंग अनुभव देती है। इसके साथ ऑक्टा-कोर सीपीयू और एआरएम माली जी76 3ईईएमसी4 जीपीयू जुड़ा है।

रेडमी नोट 8 प्रो की कीमत (Redmi Note 8 Pro Price)

रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चीन के बाद कंपनी इस फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। वहीं, शाओमी अगामी स्मार्टफोन नोट 8 प्रो की संभावित कीमत 28 हजार रुपए तक की रेंज में रख सकता है। यह फोन वीवो, ओप्पो, वनप्लस और सैमसंग के स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकता है।



 कंपनी इस फोन को भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट या अमेज़न के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचाएगा। इसके साथ ही ग्राहकों को इस फोन की खरीदी पर आकर्षक ऑफर्स, बड़े कैशबैक, नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज जैसे ऑफर्स मिल सकते हैं। इतना ही नहीं टेलीकॉम कंपनी जियो और एयरटेल भी अपने यूजर्स को इस फोन की परचेज पर कई शानदार ऑफर्स दे सकती हैं।

रेडमी नोट 8 प्रो का प्रोसेसर (Redmi Note 8 Pro Processor)

शाओमी इस फोन को 12एनएम हीलियो जी90टी (Helio G90T SoC) प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकता है।

इसे भी पढ़े :- Xiaomi एक और दमदार स्मार्टफोन Redmi 7 से उठा पर्दा, फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान, जानें कीमत

रेडमी नोट 8 प्रो के फीचर्स (Redmi Note 8 Pro Features)

1. शाओमी इस फोन में 6.39 इंच का बेजल लैस डिस्प्ले के साथ ही ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

2. शाओमी ने इस फोन में हीलियो जी90टी (Helio G90T SoC) प्रोसेसर दे सकता है। साथ ही 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दे सकता है। वहीं, इसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।



 3. कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में 25 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दे सकती है।

4. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी वोल्ट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही 4000 एमएएच की बैटरी भी शामिल हो सकती है।

आपको बता दें कि शाओमी (Xiaomi) आने वाले मंगलवार को रेडमी नोट 8 प्रो (Redmi Note 8 Pro) चीनी बाजार में उतारेगी। लेकिन कंपनी ने अब तक आधिकारिक रूप से कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है। यह रेडमी नोट 8 प्रो की संभावित सूचना है।   

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News