रिलायंस का JioPhone 3 जल्द होगा लॉन्च, ये हैं खास फीचर्स

रिलायंस जियो (Relaince Jio) अपने वार्षिक होने वाली बैठक एजीएम (AGM) में जियो गीगाफाइबर (Jio Gigafiber) सेवा के साथ जियोफोन 3 (Jiophone 3) स्मार्ट फीचर फोन को लॉन्च कर सकता है।;

Update: 2019-08-03 04:06 GMT

रिलायंस जियो (Relaince Jio) भारत में अपनी खास सेवाओं के लिए जाना जाता है। वहीं, टेलीकॉम कंपनी जियो अपने ग्राहकों को खास डेटा प्लान के साथ कई सुविधाएं दे रही हैं। कंपनी महीने के अंत तक जियो गीगाफाइबर (Jio Gigafiber) को रोल आउट कर सकती है।

इसके अलावा कंपनी जियोफोन के सक्सेसर जियोफोन 3 स्मार्ट फीचर फोन (Jiophone 3) को लॉन्च कर सकती है। वहीं, जानकारी मिली है कि कंपनी अगामी जियोफोन 3 स्मार्ट फीचर फोन में मीडियाटेक चिपसेट दे सकती है, जो कि 4जी सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ें :- Reliance Jio की बंपर कमाई, पहली तिमाही में आकंड़ा पहुंचा 891 करोड़ रुपए

दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो 12 अगस्त 2019 के दिन अपनी सालाना होने वाली बैठक एजीएम एनुअल जनरल मीटिंग (Annual General Meeting) एजीएम (AGM) में जियोफोन 3 स्मार्ट फीचर फोन को लॉन्च कर सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, मीडियाटेक कंपनी ने रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप की है। इस सांझेदारी के तहत दोनों कंपनियां कायओएस के साथ 4जी फीचर फोन पर काम कर रही हैं। वही दूसरी तरफ रिलायंस के लाइफ फोन गूगल के एंड्रॉयड गो प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे।

इस समय रिलायंस जियो अपने जियोफोन में टेलको की क्वालकॉम और यूनिसोक के चिपसेट का इस्तेमाल कर रहा है। इससे पहले जियो ने जियोफोन 2 को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 2,999 रुपए रखी थी।

कंपनी ने जियो फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले के साथ 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। कैमरे की बात करें तो जियो इसके रियर में 2 मेगापिक्सल और फ्रंट में वीजीए कैमरा दिया है।

ये भी पढ़ें :- Relaince ने Jio Sarthi फीचर को किया लॉन्च, डिजिटल रिचार्ज में करेगा मदद, ऐसे करेगा काम

वहीं, कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी इस फोन में डु्अल सिम, 4जी वोल्ट, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स दे सकती हैं। वहीं, कंपनी ने इस फोन में 2,000 एमएएच की बैटरी दी है। बता दें कि रिलायंस जियो एजीएम मीटिंग के दौरान जियोफोन 3 को लॉन्च कर सकता है। साथ ही कंपनी 500 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ जियो गीगाफाइबर के प्लान को रोल आउट कर सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News