Reliance AGM 2019 : Jio Phone 3 और Jio GigaFiber आज हो सकते हैं लॉन्च, ऐसे देखें लाइव इवेंट
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) आज अपनी रिलायंस एजीएम 2019 (Reliance AGM 2019) की बैठक करने जा रहा है। इस मीटिंग में रिलायंस जियोफोन गीगाफाइबर (Jio Gigafiber) समेत जियोफोन 3 (Jio Phone 3) को ल़ॉन्च कर सकता है। आप भी कंपनी के अधिकारिक ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट पर जाकर लाइव इवेंट देख सकते हैं।;
भारत की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की सालाना होने वाली बैठक रिलायंस एजीएम 2019 (Reliance AGM 2019) शुरू हो चुकी है। इस एजीएम (AGM) बैठक में रिलायंस (Reliance) अपने ग्राहकों के लिए बड़ी घोषणा कर सकता है। फिलहाल, रिलायंस जियो के चैयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कंपनी के मुनाफे और शेयर में इजाफे की जानकारी दे रहे हैं। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जियोफोन 3 (Jio Phone 3) और जियो गीगाफाइबर (Jio Gigafiber) आज लॉन्च हो सकते हैं। इससे पहले रिलायंस ने 15 अगस्त 2018 को जियो गीगाफाइबर की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया था। साथ ही कंपनी को करीब 1000 से ज्यादा शहरों से जियो गीगाफाइबर का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
ये भी पढ़ें :- Reliance Jio की बंपर कमाई, पहली तिमाही में आकंड़ा पहुंचा 891 करोड़ रुपए
रिलायंस ने 1,100 शहरों में जियो गीगाफाइबर सेवा की टेस्टिंग भी थी, इसमें कुछ चुनिंदा ग्राहकों को ब्रॉडबैंड सर्विस को इस्तेमाल करने का मौका मिला था। लेकिन अब तक रिलायंस ने अधिकारिक तौर पर जियोफोन 3 और जियो गीगाफाइबर के लॉन्च कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है। इसके अलावा कंपनी कई और सेवाओं को भी पेश कर सकती है।
ऐसे देखें रिलायंस एजीएम 2019 (Reliance AGM 2019) की बैठक लाइव
आप भी रिलायंस इंडस्ट्रीज की होने वाली वार्षिक एजीएम बैठक को लाइव देख सकते हैं। इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को लोगों तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने कई प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाएं हैं। आप इस कार्यक्रम को रिलायंस के अधिकारिक ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर देख सकते हैं। बीते वर्ष रिलायंस ने कंपनी के चैयरमैन मुकेश अंबानी के भाषण के साथ पूरे कार्यक्रम को अधिकारिक प्लेटफॉर्म पर दिखाया था। इसके अलावा आप इस कार्यक्रम को जियो यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।
जियो गीगाफाइबर (Jio Gigafiber)
संभावनाए जताई जा रही हैं कि आज जियो अपनी ब्रॉडबैंड सेवा जियो गीगाफाइबर को लॉन्च कर सकता है। इससे पहले जियो गीगाफाइबर को लेकर कई सारी रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। लीक जानकारी के मुताबिक, जियो अपनी इस सेवा के अंतर्गत 500 रुपए के प्लान में ग्राहकों को 300 जीबी डेटा को 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ दे सकता है। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को अपने प्लान के साथ प्रति माह 100 जीबी डेटा अतिरिक्त देगी। वहीं, कंपनी 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के प्लान पेश कर सकती है।
जियोफोन 3 (Jio Phone 3)
रिलायंस की एजीएम की बैठक से पहले ही जियोफोन 3 को लेकर कई रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें फोन के फीचर्स का जिक्र हुआ था। साथ ही कई अन्य रिपोर्ट लीक भी हो चुकी हैं। लीक जानकारी के अनुसार, रिलायंस जियो अपने अगामी जियोफोन 3 में मीडिया टेक चिपसेट दे सकता है। कंपनी लाइफ ब्रेंड के साथ जियोफोन 3 में 4जी वोल्ट और एड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम दे सकती है। वहीं, इस फोन की कीमत भी बजट रेंज में हो सकती है।
ये भी पढ़ें :- खुशखबरी: Reliance Jio ने यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया ऐप, आएगा बहुत काम, जानें
आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनी रिलायस ने 2018 में हुई बैठक में जियोफोन 2 को लॉन्च किया था। इसके बाद से ही इस फोन ने मार्केट में धमाल मचाया था। रिलायंस ने जियोफोन 2 मात्र 2,999 रुपए में पेश किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App