Reliance AGM 2019 : मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, तेल के लिए रिलायंस और साउदी के बीच हुआ करार
भारत की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना होने वाली बैठख रिलायंस एजीएम 2019 (Reliance AGM 2019) शुरू हो गई है। कंपनी के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने इस बैठक में कई बड़े ऐलान किए हैं।;
भारत की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना होने वाली बैठख रिलायंस एजीएम 2019 (Reliance AGM 2019) शुरू हो गई है। कंपनी के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने इस बैठक में कई बड़े ऐलान किए हैं।भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि O2C यानी ऑइल टू कैमिकल बिजनेस के तहत रिलायंस ने 20 प्रतिशत हिस्सेदारी सऊदी की कंपनी अरामको को 75 बिलियन डॉलर में बेची है।
RIL Chairman and Managing Director, Mukesh Ambani: Delighted to announce the biggest foreign investment in the history of Reliance- Saudi Aramco and Reliance have agreed to form a long-term partnership in our Oil to Chemicals (O2C) division. pic.twitter.com/p89EfEORoo
— ANI (@ANI) August 12, 2019
रिलायंस एजीएम 2019 (Reliance AGM 2019) की बैठक के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा है कि हमें बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सऊदी अरमाको और रिलायंस के बीच लंबे समय के लिए ऑइल टू कैमिकल बिजनेस के तहत सांझेदारी हुई है।
आपको बता दें कि रिलायंस की इस बैठक में कयास लगाए जा रहे हैं कि जियोफोन 3 और जियो गीगाफाइबर को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी आज टेलीविजन सर्विस को भी पेश कर सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App